इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Amazon Prime Video: अमेजन प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवीज दर्शकों की पसंदीदा रही हैं। वहीं बता दें कि अब ताजा जानकारी के अनुसार अब इस प्लेटफॉर्म पर नई सीरीज और मूवीज की बौछार होने वाली है। दरअसल अब रोहित शेट्टी भी ओटीटी पर अपने नए ड्रामे के साथ आ रहे हैं। इसके अलावा अमेजन प्राइम ने फेमस सीरीज मिजार्पुर, द फैमिली मैन, पंचायत और पाताल लोक के नए सीजन का ऐलान कर दिया है।
अमेजन प्राइम इवेंट
अमेजन प्राइम ने पहली बार भारत में इवेंट प्लान किया। मुंबई में गुरुवार इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें कई बॉलीवुड के सेलेब्स ने शिरकत की। माधुरी दीक्षित ने इस शो में डांस करके सबका मन जीत लिया। इस इवेंट में इस साल लॉन्च होने वाले कई नई सीरीज का ऐलान किया गया। इसके साथ कई फेमस सीरीज का अगला सीजन लाने की घोषणा की गई।
ये फिल्में होगी रिलीज
वहीं रोहित शेट्टी का नया शो इंडियन पुलिस फोर्स अमेजन प्राइम पर आने वाला है। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी दिखाई देंगी। इसके अलावा शाहिद कपूर भी ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। राज और डीके निर्देशित ‘फर्जी’ में वो विजय सेतुपति और अमोल पालेकर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। डांसिंग आॅन द ग्रेव, सिनेमा मरते दम तक, जी करदा, अधूरा,बंबई मेरी जान,कॉल मी बे,क्रैश कोर्स, दहाड़,दिस इज एपी ढिल्लों, कॉमिकस्तान समेत कई और नए सीरीज आने वाले वक्त में अमेजन प्राइम पर दिखाई देंगे। मुंबई डायरीज 2, मिर्जापुर 3, फोर मोर शॉट्स प्लीज 3, ब्रीद: इनटू द शैडोज 2,मेड इन हेवन 2, हश हश, पाताल लोक 2, पंचायत 2 समेत कई सीरीज का नया सीजन आने वाला है। अमेजन प्राइम ने इसकी घोषणा गुरुवार की।
टीवीओडी फीचर लेकर आएगा अमेजन
गौरतलब है कि भारत में अमेजन प्राइम के पांच साल पूरे हो गए हैं। जिसे लेकर इवेंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर अमेजन प्राइम ने एक नया फीचर ऐड करने का भी ऐलान किया है। उसने प्राइम वीडियो स्टोर ट्रांजैक्शन वीडियो-आॅन-डिमांड यानी टीवीओडी लॉन्च करने की घोषणा की है जो इंडीविजुअल मूवी रेंट पर उपलब्ध कराएगी। जो कि प्राइम वीडियो ऐप और वेबसाइट दोनों पर एक टैब के रूप में रहेगा। पे-पर-व्यू सर्विस को प्राइम सब्सक्राइबर्स के अलावा जो इसका मेंबर नहीं है वो भी मूवी देख सकता है कुछ पैसे देकर।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Bhonga का ट्रेलर हुआ रिलीज, लाउडस्पीकर के मुद्दे पर बनी फिल्म इस दिन होगी रिलीज
यह भी पढ़ें : Irrfan Khan Death Anniversary 2 साल पहले आज के दिन इरफान खान ने दुनिया को कहा था अलविदा, इस बीमारी से थे पीड़ित
यह भी पढ़ें : Ram Setu इस दिन होगी रिलीज, अक्षय कुमार ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया
यह भी पढ़ें : Siddhant Chaturvedi Birthday गली बॉय फेम एक्टर आज मना रहा है अपना 29th बर्थडे
यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut ने बोल्ड फोटोशूट कराया, तस्वीरें शेयर कर लिखा – ’16 साल पहले आज ही के दिन…’
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube