ADVERTISEMENT
होम / Live Update / पराठे की पहले की पिटाई फिर ग्राहक को परोसा, Video को देख लोगों का भी कर दिया खाने का मन

पराठे की पहले की पिटाई फिर ग्राहक को परोसा, Video को देख लोगों का भी कर दिया खाने का मन

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : September 19, 2024, 2:34 am IST
ADVERTISEMENT
पराठे की पहले की पिटाई फिर ग्राहक को परोसा, Video को देख लोगों का भी कर दिया खाने का मन

Pitai Paratha

India News (इंडिया न्यूज़),Pitai Paratha: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या आ जाए, इसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते। जब भी आप सोशल मीडिया साइट्स पर जाते हैं, तो आपको हमेशा कुछ नया और अनोखा वीडियो देखने को मिलता है। कभी आपको कमाल का जुगाड़ देखने को मिलता है तो कभी खतरनाक स्टंट करते लोगों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी ऐसा वीडियो देखने को मिलता है जिसमें लोग रील के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं और वीडियो देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते। खैर, इन सबसे अलग अभी एक अनोखे पराठे का वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं उस पराठे के वीडियो के बारे में।

US Fed ने 2020 के बाद पहली बार ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती की

क्या आपने कभी ऐसा पराठा देखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि एक शख्स के सामने तवे पर बहुत बढ़िया पराठा रखा हुआ है। उस पराठे को देखकर आपका मन उसे खाने का कर सकता है। लेकिन अगले ही पल उस पराठे का रूप बदल जाता है। दरअसल, उसे बनाने वाला शख्स पराठे को पीटकर उसकी हालत फटे कपड़े जैसी कर देता है। उस शख्स ने पराठे पर जिस तरह हाथ साफ किए, उस तरह तो कोई धोबी भी कपड़े नहीं धोएगा। इसके बाद उन्होंने इसे प्लेट में निकालकर ग्राहक को खाने के लिए दिया। वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी गई है कि यह कोलकाता की मशहूर डिश है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DEEPAK KUMAR (@areyoufoodie4)

 लोगों ने वीडियो पर दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर areyoufoodie4 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कोलकाता का मशहूर पिटाई पराठा।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 लाख 45 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- जिंदगी ने मेरे साथ बिल्कुल ऐसा ही किया है। दूसरे यूजर ने लिखा- हाइजीन कोने में रो रही है। तीसरे यूजर ने लिखा- पराठे को न्याय दो। चौथे यूजर ने लिखा- पराठे को पीट-पीटकर मार डाला गया। दूसरे यूजर ने लिखा- उसने गलत पेशा चुन लिया।

लेबनान में अब फटे हिजबुल्लाह के ‘वॉकी-टॉकी’ और फोन, 14 लोगों की हुई मौत, 300 घायल

Tags:

indianewsTrending VideoViral Newsviral Videoकोलकाताट्रेंडिंग वीडियोवायरल वीडियो

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT