संबंधित खबरें
Delhi Railway News: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कोहरे के कारण इतने दिन तक बंद रहेंगी दिल्ली-हरियाणा की 6 ईएमयू ट्रेनें
UP By-Election Results 2024 live: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, नसीम सोलंकी की जीत तय
Bihar Bypolls Result 2024 Live: बिहार की 4 सीटों पर मतगणना शुरू! सुरक्षा पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में JMM गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर, जानें कौन कितने सीट पर आगे
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
रियलिटी शो बिग बॉस 16 हर दिन मचेदार बनता जा रहा है. दर्शकों को biggboss का ये सीजन काफी पसंद आ रहा है. आए भी क्यों न भला बिग बॉस के घर में आए दिन कुछ न कुछ हंगामा जो देखने को मिल रहा हैं. अब आने वाला एपिसोड टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है और इसकी सबसे बड़ी वजह टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान हैं। सुंबुल के पिता ने टीना दत्ता और शालीन भनोट को लेकर बहुत कुछ कह डाला है। जिसके बाद घर में हंगामा तो होना तय है।
हल के एपिसोड में आप देखेंगे की सुंबुल तौकीर खान अपने पिता से फोन पर बात करती नज़र आएंगी, पिता की बातों से सुबुंल काफी इमोशनल होती है, जहां वो अपने आंसू नहीं रोक पाती , जिसके बाद एक्ट्रेस पिता की हां में हां मिलाती नज़र आती है. बता दें कि सुबुंल के पिता ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर अपनी बेटी से शो में बात की थी उस दौरान एक्ट्रेस के पिता ने टीना दत्ता और शालीन भनोट को लेकर काफी कुछ कहा था. और एक ऐसी बात भी कहे डाली जो काफी लोगों को हैरान कर रही है.
लोग सोच रहे है की एक पिता ऐसे कैसे बोल सकता है। बता दें कि सुंबुल के पिता ने टीना के मुंह पर लात मारने की सलाह दे डाली है और काफी अपशब्द भी कहे है. यही नहीं, उन्होंने सुंबुल को नसीहत दी थी कि, वह नेशनल टेलीविजन पर शालीन और टीना को औकात दिखाए. नेशनल टीवी पर सुंबुल के पिता के इन स्टेटमेंट्स के चलते उन्हें बुरी तरह ट्रोल किए जा रहे हैं।
Why sumbul is only contestant who’s dad was allowed to come on stage to talk about how she is goin ….. how she is the only contestant who’s dad gives her a cal and can talk over phone ……
— KUSHAL TANDON (@KushalT2803) November 21, 2022
बता दें कि सुबुंल के पिता की कॉल के बाद एक्टर कुशाल टंडन टीना के सपोर्ट में नजर आए है. बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके कुशाल टंडन ने सुंबुल के पिता पर गुस्सा निकालते हुए टीना दत्ता का सपोर्ट किया है और कहा कि, वह भी किसी की बेटी है. एक ट्वीट में कुशाल ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा, “क्यों सुम्बुल ही एकमात्र कंटेस्टेंट हैं, जिनके पिता को स्टेज पर आने की अनुमति दी गई थी ताकि वह बता सकें कि वह कैसी दिखाई दे रही हैं, कैसे वह एकमात्र कंटेस्टेंट हैं, जिनके पिता उन्हें फोन करते हैं और फोन पर बात कर सकते हैं.”
And how dare her dad is allowed to have a phone call now … and how can he speak Ill of other contestants … vo bhi kiski ki Beti hain his dad is saying tina is Kamini… stay out of her wow
— KUSHAL TANDON (@KushalT2803) November 21, 2022
कुशाल ने बिग बॉस पर ही सवाल खड़े कर दिए है कि आखिरकर बिग बॉस के घर में सिर्फ सुबुंल के पिता को ही क्यों बुलाया जा रहा है। वहीं कुशाल ने अपने अगले ट्वीट में कहा, “और उनके पिता को एक फोन कॉल करने की अनुमति कैसे दी गई है और वह अन्य कंटेस्टेंट्स के बारे में गलत कैसे बोल सकते हैं. वो भी किसी की बेटी है, उनके पिता टीना के लिए अपशब्द यूज कर रहे हैं और बोल रहे हैं उससे दूर रहो. वॉव.” कुशाल टंडन के रिएक्शन पर फैंस सहमति जाहिर कर रहे हैं.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.