इंडिया न्यूज़, मुंबई 

Gadar 2 : सनी देओलऔर अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 की शूटिंग लगभग पूरी होने जा रही है। नई तस्वीर में दोनों के अंदाज को देख फैन्स को उनकी पहली फिल्म ‘गदर’ की यादें ताजा हो गई हैं। बॉक्स आॅफिस पर सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ के सीक्वल ‘गदर 2’ की खूब चर्चा है। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को उनके ही प्रॉडक्शन और जी स्टूडियो मिलकर प्रड्यूस कर रही है। इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल के अलावा लखनऊ में भी हुई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग का अब केवल 20% हिस्सा बाकी है, जो जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा।

Gadar 2 का पहला पार्ट भी राजधानी लखनऊ के हिस्सों में शूट किया गया था।

Gadar 2 की शूटिंग होने वाली है पूरी, फिर नजर आएगा सनी देओल का पुराना अंदाज

बता दे कि फिल्म के इस सीक्वल की कहानी में तारा सिंह यानी सनी देओल एक बार फिर पाकिस्तान पहुंचने वाला है, लेकिन इस बार वह बीवी सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे जीते यानी उत्कर्ष शर्मा के लिए जाएगा। याद दिला दें कि इस रोल में पहली फिल्म में अनिल शर्मा के अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा ही नजर आए थे। फिल्म के पहले हिस्से की कहानी जहां खत्म हुई थी, वहीं से इस बार की शुरूआत की चर्चा है। इस फिल्म का पहला पार्ट भी राजधानी लखनऊ के हिस्सों में शूट किया गया था। ला मार्टिनियर कॉलेज वही जगह है जहां गदर फिल्म के पहले पार्ट में सनी देओल अशरफ अली के सामने जमीन से हैंडपंप उखाड़ते हुए दिखे थे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Anushka Sharma ने Chakda Xpress के लिए की नेट पर जबरदस्त गेंदबाजी की, झूलन गोस्वामी ने ऐसे किया रिएक्ट!

यह भी पढ़ें : Soorya से Sunny Deol का जबरदस्त लुक सामने आया , इस अंदाज में नजर आए सनी!

यह भी पढ़ें : Janhit Mein Jaari नुसरत भरुचा और राज शांडिल्य की फिल्म इस दिन होगी रिलीज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube