नेटफ्लिक्स इंडिया ने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किए पोस्टर्स
धनुष की हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रे मैन’ डेट को लेकर हाल ही में खुलासा किया गया। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सभी एक्टर्स का अलग-अलग पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर में धनुष का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है। पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अगर आपकी निगाहें इस पोस्टर पर टिक गई हैं, तो आप फिर ट्रेलर देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।
‘द ग्रे मैन’ का ट्रेलर कल यानी कि 24 मई को रिलीज हो रहा है। धनुष ने भी फैंस के साथ जैसे ही ट्रेलर रिलीज की डेट का खुलासा किया, वैसे ही उनके फैंस उत्सुक हो गए। बता दें कि धनुष ने जैसे ही अपनी फिल्म ‘द ग्रे मैन’ का पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर रिलीज की डेट बताई, उनके फैंस ने उन पर खूब प्यार बरसाया।
‘द ग्रे मैन’ रिलीज डेट
फिल्म में धनुष के अलावा रयान गोसलिंग, क्रिस इवान्स, एना डी अरमास, बिली बॉब थॉर्नटन और जेसिका हेनविक नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द ग्रे मैन’ का निर्देशन एंथनी रूसो और जो रूसो ने किया है। फिल्म की कहानी मार्क ग्रीनरी की बुक सीरीज द ग्रे मैन पर आधारित है। यह फिल्म 22 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे
ये भी पढ़े : Suhana Khan ने अबतक कर चुकी है एक शार्ट फिल्म और आने वाली है जोया एक्टर की इस फिल्म में आएगी नज़र
ये भी पढ़े : करण कुंद्रा ने लिया बांद्रा में 14 करोड़ का अपार्टमेंट, स्टांप ड्यूटी की कीमत जानकर आप रह जाएंगे हैरान