ADVERTISEMENT
होम / Live Update / सोनाक्षी-जहीर की शादी में 'बिन दारू पिए' नाचे ये सिंगर, एक्ट्रेस संग रखते हैं स्पेशल बॉन्ड-IndiaNews

सोनाक्षी-जहीर की शादी में 'बिन दारू पिए' नाचे ये सिंगर, एक्ट्रेस संग रखते हैं स्पेशल बॉन्ड-IndiaNews

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : June 23, 2024, 9:00 pm IST
ADVERTISEMENT
सोनाक्षी-जहीर की शादी में 'बिन दारू पिए' नाचे ये सिंगर, एक्ट्रेस संग रखते हैं स्पेशल बॉन्ड-IndiaNews

India News (इंडिया न्यूज), Honey Singh In Sonakshi’s Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खनक बॉलीवुड के गलियारों में कबसे हो रही थी। हर एक को बस यही इंतज़ार था कि कब ये दोनों एक दूसरे के हो जायेंगे और आखिरकार वो घड़ी आ ही गयी जब ये जन्मो-जन्मो के लिए एक दूसरे के हो चुके हैं।

हनी सिंह को एयरपोर्ट पर देखा गया और वे खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने पेपर्स को बताया कि वे सोनाक्षी की शादी में बिना शराब पिए ही नाचेंगे। यह बात कहते हुए, उन्होंने खुशी का अंदाज दिखाया और उनके चेहरे पर दोस्त की शादी की खुशी दिख रही थी।

हनी सिंह को सोनाक्षी जहीर की शादी में नाचते हुए देखा 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें हनी सिंह ब्राउन कलर के बरमुडा और शर्ट में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पेप्स को कहा, “बिना दारू पिए मैं नाचूंगा आज…”। पेप्स भी उस पर हंसने लगे।

Zaheer की दुल्हनियां बनी Sonakshi Sinha, वाइट आइवरी साड़ी में दिखी बला की खूबसूरत-IndiaNews

सोनाक्षी की शादी में शामिल होने जा रहे हनी सिंह का अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है। उनके हल्के व्हाइट बाल, दाढ़ी और मूंछ की वजह से वे काफी उम्रदराज दिख रहे हैं, लेकिन उनका अंदाज भी उन्हें और आकर्षक बना रहा है। हनी सिंह अपने कूल लुक से फैंस का दिल जीत रहे हैं, और वीडियो में आप देख सकते हैं कि फैंस उनके साथ सेल्फी भी ले रहे हैं।

सोना संग हनी सिंह की हैं स्पेशल बॉन्डिंग

साल 2014 में हनी सिंह का सुपरहिट गाना ‘देसी कलाकार’ आया था, जो हनी सिंह का पॉप एंड हिप-हॉप कैटेगरी का गाना था। इस गाने में हनी सिंह ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक्टिंग भी की थी। कई सालों के बाद, साल 2023 में इसी गाने का सीक्वल ‘कलास्टार’ आया और यह भी बहुत पसंद किया गया। सोनाक्षी सिन्हा और हनी सिंह अच्छे दोस्त भी हैं, तो सोनाक्षी की शादी में हनी सिंह का जाना बनता है।

Tags:

bollywood celebritiesBollywood CelebsBollywood StarsEntertainment KhabarEntertainment KhabareinEntertainment NewsEntertainment UpdatesHoney SinghIndia News Entertainmentsonakshi sinha

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT