इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Toolsidas Junior Release Date: बॉलीवुड के दिग्गज स्टार दिवंगत ऋषि कपूर की हाल ही में आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन रिलीज हुई थी। बता दें कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। अब बता दें कि अब उनके छोटे भाई राजीव कपूर की (Rajiv Kapoor Last Film) आखिरी फिल्म तुलसीदास जूनियर (Toolsidas Junior Release Date) भी ओटीटी प्लेटफॉर्म (Toolsidas Junior Release On OTT Platform) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली है। दरअसल राजीव कपूर देहांत 9 फरवरी 2021 को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। तुसलीदास जूनियर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्माण लगान जैसी फिल्म का निर्देशन करने वाले आशुतोष गोवारिकर ने किया है, जबकि निर्देशन मृदुल का है। तुलसीदास जूनियर की कहानी में स्नूकर को एक्सप्लोर किया गया है।
फिल्म में स्नूकर के साथ खेल के प्रति जुनून और रिश्तों की गर्माहट को पिरोया गया है। फिल्म की कहानी 1994 के कोलकाता में स्थापित है। राजीव कपूर पूर्व स्नूकर चैम्पियन के किरदार में हैं, जो एक अहम मैच हारने के बाद टूट जाता है। पिता के खोए हुए रुतबे को वापस लाने की जिम्मेदारी नन्हा बेटा अपने कंधों पर लेता है, जिसमें उसकी मदद संजय दत्त का किरदार मोहम्मद सलाम करता है। बेटे का किरदार बाल कलाकार वरुण बुद्धदेव ने निभाया है। तुलसीदास जूनियर राजीव कपूर की अभिनय में कमबैक फिल्म थी।
नब्बे के दौर में राजीव ने फिल्मों में ही एक्टिंग करना छोड़ दिया था। बतौर निमार्ता उनकी आखिरी फिल्म 1999 में आयी आ अब लौट चलें थीं, जिसे ऋषि कपूर ने निर्देशित किया था। एक निर्देशक के तौर पर यह ऋषि की पहली और आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल्स में थे। अभिनेता के तौर पर राजीव कपूर के करियर की सबसे यादगार फिल्म राम तेरी गंगा मैली है। वहीं अब तुलसीदास जूनियर को पहले सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी की गयी थी, मगर अब इसे ओटीटी पर उतारा जा रहा है। बता दें कि फिल्म 19 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है।
Read More: Alia Bhatt Mangalsutra Connection रणबीर कपूर के लकी नंबर 8 से है आलिया भट्ट के मंगलसूत्र का कनेक्शन!
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube