इंडिया न्यूज़, OTT News:
बी टाउन एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। बता दें कि अभिनेता के सितारे आसमान में हैं और यही वजह है कि वो एक के बाद एक वेब सीरीज में अपना अभिनय दिखा रहे हैं। अब ताजा जानकारी के अनुसार विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म ‘फॉरेंसिक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दें कि इस क्राइम थ्रिलर में विक्रांत मैसी जॉनी नाम के फॉरेंसिक एक्सपर्ट का किरदार निभा रहे हैं और राधिका आप्टे इंस्पेक्टर मेघा का रोल प्ले करने वाली हैं।
सस्पेंसफुल क्राइम थ्रिलर मूवी है फॉरेंसिक
आपको बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है। इस ट्रेलर में पुलिस एक ऐसे सीरियल क्रिमिनल की तलाश करती हुई दिखाई दे रही है, जो बच्चों के जन्मदिन पर उनकी हत्या कर देता है। इस दौरान फॉरेंसिक जांच से कई सबूत बाहर आते है, मगर फिर भी जांच के बाद केस में ऐसे ट्विस्ट और टर्न आते हैं, जिससे जांच एक्सपर्ट भी हैरान और परेशान हो जाते हैं। इसके अलावा आप देख सकते हैं कि ये ट्रेलर सस्पेंस और रोमांच से भरपूर है। ट्रेलर करीब 2.10 मिनट का है। यही ट्रेलर दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है।
फॉरेंसिक रिलीज डेट
बता दें कि फिल्म ‘फॉरेंसिक’ इसी महीने 24 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में राधिका आप्टे और विक्रांत मैसी के अलावा प्राची देसाई भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में प्राची को दर्शक डॉक्टर रंजना के रोल में देखेंगे। फिल्म का निर्देशन विशाल फूरिया ने किया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : टाइगर श्राफ स्टारर गणपत की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, यह वजह आई सामने
ये भी पढ़े : पूजा हेगड़े के साथ फ्लाइट में हुई अभद्रता, अभिनेत्री ने ट्वीटर पर सुनाई अपनी आपबीती