इंडिया न्यूज, मुंबई:
Richa Chadha: सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली भोली पंजाबन ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने ट्विटर को अलविदा कहने का ऐलान किया है। ट्विटर पर Richa Chadha ने लेटेस्ट पोस्ट करते हुए बताया कि वह ट्विटर छोड़ रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस Richa Chadha ने ट्रोलर्स से परेशान होकर ट्विटर को डिलीट करने का फैसला लिया। ऋचा चड्ढा ने आखिरी ट्वीट में लिखा, मैं अपने फोन से इस ऐप को डिलीट कर रही हूं। बहुत ज्यादा जहर है। बाय।
बता दें हाल में ही ऋचा चड्ढा को उनकी शादी व उनके पार्टनर अली फजल को लेकर ट्रोल किया गया था जिसके बाद उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया था। Richa Chadha बॉलीवुड की उन चुनिंद एक्ट्रेस में से एक हैं जो ट्विटर पर मौजूदा विषयों पर खुलकर अपनी राय रखतीं और तत्कालिक विषयों को उठाने की कोशिश भी करतीं। हालांकि इन सब के बीच वह कई बार ट्रोल भी होती। हालांकि Twitter पर कई यूजर्स ने उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रोल किया। उनके बॉयफे्रंड अली फजल और उनके रिश्ते को लेकर भी कुछ लोगों ने अपशब्द लिखे। जिसे जहर बताते हुए ऋचा चड्ढा ने ट्विटर छोड़ने का एलान किया।
Richa Chadha के Twitter छोड़ने वाले पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस के फैसले को उचित बताया तो कुछ ने इस पर भी उन्हें ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, वापस आने का मन करेगा, कुछ दिन ब्रेक लेना सही रहेगा। आमिर खान की तरह तुम्हारी शादी भी नहीं चलेगी हाल में ही ऋचा चड्ढा को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, तुम्हारा तलाक कब हो रहा है, बताओ, क्योंकी तुम्हारी शादी आमिर खान की तरह ज्यादा दिन टिकने वाली नही है। ऋचा इस कमेंट पर काफी गुस्सा हुईं उन्होंने ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया।
ट्रोलर को सबक सिखाया Richa ने ट्रोलर का नाम लेते हुए लिखा, सर्वेश, मेरी छोड़, तुझ भिखारी से स्वेच्छा से शादी नहीं की किसी ने तो बौरा रहा है? दहेज तो लड़की ने मांगा होगा तेरे केस न शक्ल,न अक्ल और गरीब? मम्मी एलपीजी से चूल्हे पे आ गई होंगी? पायलागू आंटी, ये क्या गू रूपी कुपूत दुनिया में ले आईं?ये बेरोजगार दया-पात्र बस यहीं चौड़ा हो सकता है। अली फजल और ऋचा फजल जल्द शादी करने वाले हैं। दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। अक्सर दोनों साथ में तस्वीरें भी शेयर करते हैं।
Read More: Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 20 फरवरी 2022 को होगा परफॉर्मेंस का सेलिब्रेशन
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…