संबंधित खबरें
Delhi Railway News: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कोहरे के कारण इतने दिन तक बंद रहेंगी दिल्ली-हरियाणा की 6 ईएमयू ट्रेनें
UP By-Election Results 2024 live: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, नसीम सोलंकी की जीत तय
Bihar Bypolls Result 2024 Live: बिहार की 4 सीटों पर मतगणना शुरू! सुरक्षा पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में JMM गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर, जानें कौन कितने सीट पर आगे
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
(दिल्ली) : इस्लामिक कंट्री तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से भारी तबाही मची है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों देशों में भूकंप से अभी तक करीब 4300 लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही है। वहीं 15 हजार से अधिक घायल लोगों की संख्या बताई जा रही हैं। दोनों देशों में आए विनाशकारी भूकंप के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच एक नया वाकया सामने आया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरत में पड़ जा रहा है। दरअसल तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आएगा, इस बात की भविष्यवाणी तीन दिन पहले ही कर दी गई थी। तब इस भविष्यवाणी का लोगों ने मजाक उड़ाया था। बता दें, विनाशकारी भूकंप पर भविष्यवाणी भूकंपीय गतिविधि का अध्ययन करने वाले सोलर सिस्टम जियोमेट्री सर्वे (SSGEOS) के एक रिसर्चर्स फ्रैंक हूगरबीट्स ने तीन फरवरी को ही कर दिया था। लेकिन तब उनकी बातों को सीरियसली नहीं लिया गया।
मालूम हो, सोलर सिस्टम जियोमेट्री सर्वे (SSGEOS) के रिसर्चर्स फ्रैंक हूगरबीट्स ने तीन फरवरी को ट्वीट करते हुए लिखा था कि आज नहीं तो कल दक्षिण-मध्य तुर्किए (तुर्की), जॉर्डन, सीरिया और लेबनान के आसपास के क्षेत्र में 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा। हालांकि तब उनके ट्वीट को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। यहां तक लोगों ने उन्हें एक झूठा वैज्ञानिक करार देते हुए जमकर मजाक उड़ाया था।
Sooner or later there will be a ~M 7.5 #earthquake in this region (South-Central Turkey, Jordan, Syria, Lebanon). #deprem pic.twitter.com/6CcSnjJmCV
— Frank Hoogerbeets (@hogrbe) February 3, 2023
सबसे बड़ी बात तो यह है कि सोमवार को एक बार भूकंप आने के बाद हूगरबीट्स ने अपनी शोध एजेंसी SSGEOS के एक पोस्ट को रीट्वीट किया, जिसमें एक फिर से एक बड़े भूकंप की आशंका जताई थी। हूगरबीट्स की भविष्यवाणी एक बार फिर सच साबित हुई और उनके ट्वीट के लगभग तीन घंटे बाद तुर्किए में 7.6 की तीव्रता वाला दूसरा भूकंप आया। विनाशकारी भूकंप ने हजारों जिंदगियां छीन ली। अगर हूगरबीट्स भविष्यवाणी पर बात की जाए तो उनकी दोनों भविष्वाणी सच साबित हुई।
बता दें, अपनी दोनों भविष्यवाणी सच होने यानि तुर्की और सीरिया में भीषण भूकंप आने के बाद हूगरबीट्स ने दुःख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मध्य तुर्की में बड़े भूकंप से प्रभावित सभी लोगों के लिए मेरा दिल दुःखी है। मैंने पहले ही कहा था, आज नहीं तो कल इस क्षेत्र में वर्ष 115 और 526 की तरह विनाशकारी भूकंप आएगा। हूगरबीट्सने यह भी खा कि ऐसे भूकंप हमेशा महत्वपूर्ण ग्रहों के रेखागणित से पहले आते हैं।
My heart goes out to everyone affected by the major earthquake in Central Turkey.
As I stated earlier, sooner or later this would happen in this region, similar to the years 115 and 526. These earthquakes are always preceded by critical planetary geometry, as we had on 4-5 Feb.
— Frank Hoogerbeets (@hogrbe) February 6, 2023
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.