ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Tushar Bathroom में ले रहे थे Selfie, Troll

Tushar Bathroom में ले रहे थे Selfie, Troll

BY: Mukta • LAST UPDATED : September 27, 2021, 10:30 am IST
ADVERTISEMENT
Tushar Bathroom में ले रहे थे Selfie, Troll

Tushar

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bollywood Actor Tusshar Kapoor अब एक लंबे समय से बॉलीवुड से दूर से दिखाई दे रहे हैं। लेकिन हाल ही में एक्टर ने एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिससे वह सुर्खियों में आ गए हैं। बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर ने अपने करियर की शुरुआत करीना कपूर के साथ मुझे कुछ कहना है, से की थी। इस फिल्म को फैंस के बीच काफी पसंद किया गया था। तुषार ने अपने करियर में कई खास फिल्मों में काम किया है, लेकिन अब वह फिल्मों से दूर से नजर आते हैं। इसी बीच एक्टर ने एक ऐसी सेल्फी शेयर की है जो फैंस के बीच छा गई है।
हाल ही में तुषार कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक सेल्फी पोस्ट की हैं। एक्टर की ये फोटो देखकर लोग चौंक गए हैं। फोटो एक्टर एक दम अलग से लुक में दिखाई दे रहे हैं।

Social Media पर छा गई Selfie:

तुषार कपूर इस सेल्फी में काफी उम्रदराज नजर आ रहे हैं और एक्टर की सफेद दाढ़ी देखकर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। आज यानी कि 27 सितंबर को तुषार कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी शेयर की है।

Shirtless अंदाज में दिख रहे

तुषार फोटो में शर्टलेस अंदाज में दिखाई रहे हैं, साथ ही उनकी सफेद दाढ़ी नजर आ रही हैय जैसे ही तुषार ने ये सेल्फी पोस्ट कीं तो लोग उनका लुक देखकर हैरान हो गए। कई यूजर्स तुषार कपूर को ट्रोल करते हुए भी दिखा रहे हैं।

Read Also : राज साझा : Devanand के हमेशा आभारी रहेंगे Jackie Shroff

तुषार को उनके Users ने किया Troll

तुषार की सेल्फी देख एक यूजर ने लिखा, बूढ़े हो गए हो गुरु। एक अन्य यूजर ने लिखा, आप बुड्ढे हो रहे हो। वहीं, कुछ यूजर्स ने एक्टर को शादी करने की भी सलाह दे डाली है। दूसरे ने लिखा, सर अपनी हालत देखो, अब ऐसी सेल्फी पोस्ट करोगे तो रोहित (शेट्टी) भी काम नहीं दे पाएंगे आपको।ह्ण एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर लिखा, ह्यमेरे भाई क्या हाल बना लिया।

44 साल के हो गए तुषार

तुषार कपूर 44 साल के हो गए हैं। तुषार कपूर ने मुझे कुछ कहना है, से बॉलिवुड डेब्यू किया था, इसके बाद तुषार ने खाकी, गोलमाल शूटआउट एट लोखंडवाला, ढोल, गोलमाल रिटर्न्स, क्या कूल हैं हम, द डर्टी पिक्चर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। एक्टर को आखिरी बार फिल्म गोलमाल अगेन में देखा गया था।

Connact Us: Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT