ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Udaariyaan Upcoming Big twists तेजो की जिंदगी में होगी फतेह की एंट्री

Udaariyaan Upcoming Big twists तेजो की जिंदगी में होगी फतेह की एंट्री

BY: Prachi • LAST UPDATED : December 24, 2021, 5:09 pm IST
ADVERTISEMENT
Udaariyaan Upcoming Big twists तेजो की जिंदगी में होगी फतेह की एंट्री

Udaariyaan

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Udaariyaan Upcoming Big twists: टीवी के पॉपुलर सीरियल उडारियां (Udaariyaan) इन दिनों काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ टीआरपी में अपनी बढ़त बनाए हुए है। शो में फतेह, तेजो और जैस्मिन की लव ट्राएंगल पर कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। शो में अब तक एक एक्सीडेंट ने तेजो की जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। इस एक्सीडेंट की वजह से तेजो की जिंदगी में एक बार फिर से फतेह की एंट्री हो चुकी है।

दरअसल बता दें कि सीरियल उडारियां की कहानी में कई जबरदस्त ट्विस्ट आने वाले हैं। शो में अंगद मान को पता चल जाएगा कि जैस्मिन और फतेह की शादी नकली थी। अंगद मान बिना देर किए तेजो से मिलने के लिए रवाना हो जाएगा। अंगद मान तेजो को बताएगा कि उसकी जान फतेह ने बचाई है। अंगद मान तेजो ये सारा सच खुलकर बता देगा। तेजो समझ जाएगी कि उसकी फीलिंग गलत नहीं थी। फतेह उसके आसपास ही था। अंगद मान की बात सुनकर तेजो फटाफट फतेह से मिलने के लिए रवाना हो जाएगी। तेजो अंगद मान की कार ले जाएगी।

(Udaariyaan Upcoming Big twists) जैस्मिन एक बार फिर से नई साजिश रचने वाली है

तेजो को कार चलाता देखकर अंगद मान बहुत परेशान हो जाएगा। अंगद मान तेजो को रोकने की कोशिश करेगा। हालांकि तेजो उसकी एक भी बात नहीं मानेगी। जल्द ही तेजो अंगद मान के पार्टनर के घर पहुंच जाएगी। यहां पर तेजो फतेह से मुलाकात करेगी। फतेह से लिपटकर तेजो खूब रोएगी। तेजो को देखकर फतेह भी इमोशनल हो जाएगा। तेजो फतेह से पूछेगी कि उसने जमाने के सामने झूठी शादी क्यों की।

जिसके बाद फतेह तेजो को सारी बात बताएगा। फतेह और तेजो का साथ देखकर अंगद मान समझ जाएगा कि अब यहां उसका कोई काम नहीं है। जल्द ही अंगद मान तेजो की लाइफ से हमेशा के लिए चला जाएगा। तेजो की जिंदगी में एक बार फिर फतेह की एंट्री होगी। फतेह और तेजो के एक होने की खबर सुनकर जैस्मिन भड़क जाएगी। फतेह और तेजो को अलग करने के लिए जैस्मिन एक बार फिर से नई साजिश रचने वाली है।

Read More: Anil Kapoor Birthday बॉलीवुड के ‘झक्कास’ एक्टर आज मना रहे हैं अपना 65th बर्थडे

Read More: Happy New Year Movies नए साल पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी ये शानदार फिल्में

Read More: Ganapath Tease Out टाइगर श्रॉफ स्टारर मूवी की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Read More: Radhe Shyam Trailer Out पूजा हेगड़े और प्रभास की यूनीक लव स्टोरी को बयां करती है फिल्म

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT