नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। भारत ने फ़ाइनल मुक़ाबले में इंग्लैंड पर सात विकेट से ज़ोरदार जीत दर्ज हासिल की है। भारत ने इंग्लैंड की ओर से मिले 69 रन के लक्ष्य को 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की दोनों ओपनर पैवेलियन लौट गईं लेकिन सौम्या तिवारी (नाबाद 24 रन) और गोंगदी त्रिशा (24 रन) ने टीम पर दबाव नहीं आने दिया।
भारत के लिए कप्तान शफ़ाली वर्मा ने 15 और श्वेता सहरावत ने पांच रन बनाए। भारत के पहले दो विकेट गिरे तो स्कोर था 20 रन। इसके बाद त्रिशा और सौम्या के बीच 46 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने इग्लैंड टीम को लगभग बाहर कर दिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भी स्टेडियम पहुंचे थे।
फ़ाइनल मैच दक्षिण अफ़्रीका के पोचेफ़स्ट्रॉम में खेला जा रहा है। भारतीय अंडर 19 टीम की कप्तान शफ़ाली वर्मा ने टॉस जीता और इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया। भारतीय गेंदबाज़ों ने कप्तान का फ़ैसला सही साबित कर दिखाया। इंग्लैंड टीम के टॉप ऑर्डर की कोई बल्लेबाज़ विकेट पर टिकने का दम नहीं दिखा सकीं। इंग्लैंड की पूरी टीम 17.1 ओवर में आल आउट हो गई। इंग्लैंड के खिलाड़ी सिर्फ़ 68 रन जुटा पाए।
विश्व कप फाइनल जीतने के बाद महिला टीम को बधाईयां मिलने लगीं हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर पूरी टीम और पूरे सपोर्ट स्टाफ़ को 5 करोड़ रुपये की इनामी राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत में महिला क्रिकेट उफान पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद कई पायदान ऊंचा कर दिया है। पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ़ के लिए 5 करोड़ रुपये ईनाम के रूप में देते हुए खुशी हो रही है।
इस लीग में 6 टीमों के बीच मुकाबला होगा, जिसमें भारत और दुनिया भर से…
अतुल अय्याशी का शौकीन था। उसकी बेंगलुरु में तीन गर्लफ्रेंड थीं। वह अपना सारा पैसा…
Congress vs RSS: यह पहला मौका नहीं है जब स्वयं सेवल संघ की लाठी से…
Real Life Vampire: एक ऐसी महिला, जिसने खुद को असली जिंदगी की वैम्पायर घोषित किया…
Rahul Gandhi: संसद परिसर में हाथापाई हुई है। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश में भिंड जिले के गोरमी क्षेत्र के कृपे का…