India News (इंडिया न्यूज़), Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड को का मुद्दा देश में गर्माया हुआ है। कांग्रेस समेत देश के कई विपक्षी पार्टीयां यूसीसी को लेकर मसौदा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी औप उद्धव गुट की शिव सेना इसके समर्थन में है। हालांकि, शिव सेना इसकी टाइमिंग में सवाल उठा रही है। इसी क्रम में यूसीसी को शिवसेना (यूबीटी) विधायक भास्कर जाधव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। 

विधायक भास्कर जाधव ने यूसीसी के मसौदे पर सवाल उठाते हुए कहा,”समान नागरिक संहिता (यूसीसी) हो या कोई अन्य कानून, इसका मसौदा तो बनाना ही पड़ेगा। इसे कैबिनेट में पेश किया जाना है. कैबिनेट के बाद यह चर्चा के लिए विधानसभा या संसद में जाता है. सभी के विचार-विमर्श और सुझाव के बाद सरकार इसे कानून का रूप देती है। लेकिन, बीजेपी ने यह सब नहीं किया है… वे वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं और हिंदुओं और मुसलमानों के बीच टकराव पैदा करना चाहते हैं।’ जनता इस बारे में जानती है: यूसीसी पर शिवसेना (यूबीटी) विधायक भास्कर जाधव

3 जूलाई को हुई थी यूसीसी को लेकर मीटिंग

गौरतलब है कि बीते दिन (3 जूलाई) को देश के कानून व व्यवस्था मामलों की संसदीय समिति ने यूसीसी को लेकर एक मीटिंग की थी। इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद सुशील मोदी ने उत्तर- पूर्व के और अन्य इलाकों के आदिवासियों को किसी भी संभावित समान नागरिक संहिता के दायरे से बहार रखने की वकालत की। वहीं कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने इस इस मामले में टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए है।

ये भी पढ़ें- SCO Summit 2023: SCO के मंच से बोले पीएम मोदी, “हमें आतंक विरुद्ध मिलकर लड़ाई करनी होगी”