India News (इंडिया न्यूज़), Nikita Sareen, UP News: यूपी में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सोशल मीडिया पर युद्ध की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी हर लोकसभा और विधानसभा के साथ जिला और मंडल स्तर पर साइबर योद्धा तैयार कर रही है। हर लोकसभा और विधानसभा में 12-12 की टीम तैयार की जा रही है। यह योद्धा जमीन से पहले साइबर की दुनिया में विपक्ष को मात देने की तैयारी कर रहे हैं। एक सितंबर से शुरू होने वाले इस अभियान को बीजेपी ने ‘शंखनाद अभियान’ नाम दिया है।
बीजेपी ने अपनी सोशल मीडिया और आईटी की टीम को अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में पारंगत बनाने की तैयारी कर ली है। उन्हें बताया जा रहा है,कि कैसे आने वाले दिनों में आर्टफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए फेक आईडी और फेक चेहरों से विपक्ष झूठ और भ्रम फैलाएगा। इन कार्यकर्ताओं को यह भी ट्रेनिंग़ दी जा रही है कि कैसे इसे पहचाना जाएगा और कैसे उन्हें जवाब दिया जाएगा।
बीजेपी विपक्ष के झूठ को खारिज करने के लिए अब प्रदेश के सभी 1.62 हजार बूथों पर वॉट्सऐप ग्रुप बनाने जा रही है। हर बूथ पर दो वॉट्सऐप ग्रुप बनाए जाएंगे। इनमें सोशल मीडिया और आईटी सेल के कार्यकर्ताओं के साथ विचारधारा से जुड़े युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। वह विपक्ष के किसी भी झूठे प्रचार को एक मिनट के भीतर करीब 3.34 लाख वॉट्सऐप ग्रुपों तक पहुंचा देंगे। बीजेपी ने इसके साथ ही अपनी सोशल मीडिया, और आईटी टीम का भी दायरा बढ़ा दिया है। 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले यह टीम हर बूथ तक सक्रिय नजर आएगी।
बीजेपी जल्द ही लखनऊ समेत प्रदेश के 12 जिलों में सोशल मीडिया कॉन्क्लेव कराने की तैयारी कर रही है। इनमें मेरठ, गाजियबाद, नोएडा, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर जैसे शहर भी शामिल होंगे। इनमें बीजेपी के अलावा सोशल मीडिया पर सक्रिय युवाओं को जोड़कर वालेंटियर बनाया जाएगा। हर जिले में होने वाली कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
बीजेपी का ओबीसी मोर्चा भी पूरे प्रदेश में 20 हजार युवाओं की एक टीम तैयार कर रही है। यह टीम मंडल स्तर तक होगी, जो केंद्र और राज्य सरकार के पिछड़े वर्ग के लिए किए गए कामों को सोशल मीडिया के जरिए हर घर तक पहुंचाएगी। चूंकि बीजेपी का फोकस अब यूथ वोटर को जोड़ने पर ज्यादा है।
यूपी में सबसे ज्यादा युवा वोटर हैं, इस वजह से अब पार्टी का मुख्य फोकस सोशल मीडिया पर होगा। इसके लिए सोशल मीडिया वालेंटियर तैयार किए जाएंगे। तैयारी की जा रही है, कि लोकसभा, विधानसभा और प्रदेश में एक टीम में 23-23 लोग रहेंग़े। इसके अलावा जिले और मंडल स्तर पर टीम 13-13 की टीम बनायी जाएगी। यह सोशल मीडिया वालेंटियर यह मुख्य रूप से भाजपा की केंद्र, और यूपी सरकार ने पिछड़ों के लिए क्या-क्या काम किए हैं। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल कराएगा ।हर जिले में इसके लिए ट्रेनिंग वर्कशाप आयोजित की जाएंगी। इसमें ट्रेंनिंग देने के बाद फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के जरिए हर व्यक्ति तक यह जानकारी पहुंचायी जाएग़ी।
यह भी पढ़े-
कैराना और शामली की पॉलिटिक्स में हसन परिवार की कमान संभाल रहीं इकरा चौधरी शालिनी…
Mrityu Koop: त्तर प्रदेश के संभल जिले में कुएं और बावड़ियां मिलने का सिलसिला जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow Tiger Terror: लखनऊ के रहमानखेड़ा इलाके में बाघ की दहशत…
India News (इंडिया न्यूज),Haryana Crime News: चरखी-दादरी जिले के कादमा गांव में बुधवार रात जमीनी विवाद…
India News (इंडिया न्यूज), Flagship Scheme Announced: पहली, स्कीम में एंट्री के लिए 23 अक्टूबर…
Actress Transformation: बॉलीवुड में एक समय था जब अभिनेत्री ईशा शरवानी अपनी खूबसूरती और अभिनय के…