होम / Live Update / Upcoming Web Series On Diwali 2021 ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का

Upcoming Web Series On Diwali 2021 ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का

BY: Prachi • LAST UPDATED : October 26, 2021, 8:56 am IST
ADVERTISEMENT
Upcoming Web Series On Diwali 2021 ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का

Upcoming Web Series

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Upcoming Web Series On Diwali 2021: जब से महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमाघर खोलने की घोषणा की है तभी से कई फिल्ममेकर्स ने अपनी-अपनी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान करना शुरू कर दिया है। आने वाले समय में कई सुपरस्टार्स की ब्लॉकबस्टर फिल्में थिएटर्स में रिलीज होगी।

वहीं, मेकर्स ऐसे भी है जो अभी भी अपनी फिल्में ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे है। हर हफ्ते ओटीटी पर शानदार फिल्में और वेबसीरीज रिलीज हो रही हैं। दिवाली से पहले और अक्टूबर के आखिरी शुक्रवार को भी ओटीटी पर धमाका देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि आने वाले शुक्रवार को कुछ क्राइम थ्रिलर तो कुछ कॉमेडी फिल्म और वेब सीरीज देखने को मिलेगी।

(Upcoming Web Series On Diwali 2021) Girgit Release on mx player

Upcoming Web Series On Diwali 2021

Girgit

27 अक्टूबर को एमएक्स प्लेयर पर गिरगिट वेब सीरीज रिलीज होगी। गिरगिरट की कहानी रणबीर और जाह्नवी नाम के कपल के इर्द-गिर्द घूमती है। इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज का निर्देशन संतोष शेट्टी ने किया है। इसमें तृप्ति खामकर, नकुल रोशन सहदेव, तानिया कालरा और अश्मिता जग्गी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे।

(Upcoming Web Series On Diwali 2021) Call My Agent Release on Netflix

Upcoming Web Series On Diwali 2021

Call My Agent

वहीं, नेटफ्लिक्स पर कॉल माई एजेंट वेब सीरीज देखने को मिलेगी। इसकी कहानी एक डूबती हुई टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी पर आधारित है। इसमें रजत कपूर, आहना कुमरा, सोनी राजदान लीड प्ले कर रहे हैं।

(Upcoming Web Series On Diwali 2021) Hum Do Humare Do Release on Disney Plus Hotstar

upcoming web series

Hum Do Hamare Do

29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हम दो हमारे दो रिलीज होने वाली है। राज कुमार राव और कृति सेनन के लीड रोल वाली इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक जैन ने किया है। फिल्म में परेश रावल, रत्ना पाठक और अपारशक्ति खुराना भी नजर आएंगे।

(Upcoming Web Series On Diwali 2021) Dybbuk Release on Amazon Prime Video

Dybbuk movie

अमेजन प्राइम वीडियो पर इमरान हाशमी और निकिता दत्ता की हॉरर-थ्रिलर डिबुक- द कर्स इज रियल रिलीज होने वाली है। वहीं, अमेजन प्राइम वीडियो पर स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज मैराडोना-ब्लेस्ड ड्रीम भी रिलीज होगी।

(Upcoming Web Series On Diwali 2021) Aafat-E-Ishq Release on Zee5

Upcoming Web Series On Diwali 2021

Aafat-E-Ishq

जी5 पर इसी दिन आफत-ए-इश्क नाम की फिल्म रिलीज होगी। इस ब्लैक कॉमेडी का डायरेक्शन इंद्रजीत नट्टोजी ने किया है। इसमें नेहा शर्मा, दीपक डोबरियाल, अमित सियाल, नमित दास और इला अरुण लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म हंगेरियन फिल्म लिजा, द फॉक्स-फेयरी का रीमेक हैं।

Read More: Happy Birthday Raveena Tandon शादी से पहले बन गई थी दो बेटियों की मां

Connect With Us: Twitter Facebook

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT