India News (इंडिया न्यूज़), UPSC CAPF 2024 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है और आवेदन प्रक्रिया आज यानी 24 अप्रैल से शुरू हो गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए फॉर्म आखिरी तारीख 14 मई 2024 तक ऑनलाइन भरा जा सकता है।
आवेदन पत्र यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए निर्धारित पात्रता मानदंड अवश्य जांच लें। इस साल यूपीएससी द्वारा कुल 506 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती निकाली गई है। इनमें से बीएसएफ के 186, सीआरपीएफ के 120, सीआईएसएफ के 100, आईटीबीपी के 58 और एसएसबी के 42 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Sarkari Naukri without Exam: बिना परीक्षा दिए मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कौन से हैं ऑप्शन- Indianews
इस भर्ती में भाग लेने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट की मिनिमम आयु 20 वर्ष से कम और मैक्सिमम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.