इंडिया न्यूज, मुंबई:
Urfi Javed In Candy Floss Dress: बी टाउन की हॉटेस्ट मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी अपनी अजीबो गरीब ड्रेस के चलते ट्रोल भी होती हैं। वहीं इस बार उर्फी जावेद ने हद ही पार कर दी है। दरअसल उर्फी इस बार शुगर कैंडी ड्रेस (Urfi Javed In Candy Floss Dress) पहने नजर आई है। उर्फी जावेद का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कैंडी फ्लॉस से बनी ड्रेस को खाती नजर आ रही हैं।
यह वीडियो उर्फी जावेद ने खुद शेयर किया है। बता दें कि वीडियो शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, “कोई ब्राउनी प्वॉइंट्स नहीं, क्योंकि आपको दिख रहा होगा कि आखिर यह ड्रेस किससे बनी है। मेकअप मैंने खुद ने किया है। बाकी शूट और हेयर किसी और ने किए हैं।” पेस्टल पिंक कैंडी फ्लॉस कलर से उर्फी जावेद ने ब्रा बनाई है, जिसपर पेस्टल ग्रीन कलर का एक स्ट्रेप लगाई है।
स्कर्ट के नाम पर पेस्टल ग्रीन कैंडी फ्लॉस रखी है। ग्रीन हील्स, बालों में बन और नो जूलरी लुक देते हुए उर्फी जावेद ने खुद की स्टाइलिंग की है। वहीं सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद को इस तरह की ड्रेस पहने देख यूजर्स भी भड़क रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “दीदी, अगर आपको कुछ खाना ही था तो कहीं और जाकर खा लेतीं।
ऐसा भी क्या जो ड्रेस कैंडी फ्लॉस की बनाई और उसे खाने खड़ी हो गईं।” एक और यूजर ने लिखा, “मैं यह सोच रहा हूं कि या तो यह अजीब है जो पोस्ट डाल रही है या फिर मैं अजीब हूं जो इसकी पोस्ट देख रहा हूं।” बता दें कि अक्सर उर्फी जावेद अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आती हैं।
Read More: Alia And Ranbir Mehendi Ceremony Photos मेंहदी सेरेमनी में फुल मस्ती करते नजर आए आलिया-रणबीर
Read More: Lara Dutta Birthday मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी एक्ट्रेस आज मना रही है अपना बर्थडे
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube