Urfi Javed Is Haunted By Fear

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। अपने ड्रेसिंग सेन्स ने लोगों के होश उड़ाने वाली का लेटेस्ट लुक एक बार फिर से लोगों का ध्यान खींच रहा है। उर्फी के इस नए लुक को देखकर आपके मुंह से भी निकलेगा आखिर कैसे चल फिर रही हैं ये। खास बात है कि इस ड्रेस को पहनने के बाद उर्फी जावेद (Urfi Javed) को एक चीज का डर भी सता रहा है।

 Urfi Javed Is Haunted By Fear Urfi Javed Is Haunted By Fear

Urfi Javed Hot in Gresn dress

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शम में लिखा- ‘मेरा नाम चिन चिन चू। ‘

इसी गाने को गाते हुए उर्फी जावेद कैमरे के सामने आती हैं। वीडियो में आपको साफ दिखेगा कि उर्फी की ये गाउन इतनी ज्यादा टाइट है कि उनका चलना फिरना मुश्किल हो रहा है। Also Read: Rula Deti Hai Song Released करण कुंद्रा ने फैंस के साथ शेयर किया गाना, कही दिल की बात

आइये देखिये कैसा है उर्फी का ये लेटेस्ट लुक

अपने लेटेस्ट लुक में उर्फी (Urfi Javed) क्रीम कलर की टाइट गाउन पहने नजर आईं। खास बात है कि उर्फी की ये पूरी गाउन एक डोरी के सहारे टिकी हुई है। अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्फी ने बालों का बन बनाया हुआ है और सटल मेकअप के साख सुर्ख रेड कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है।

Also Read: Heropanti 2 तारा सुतारिया ने फिल्म की डबिंग शुरू की, शेयर की फोटो

कुत्ते के दौड़ाने का सता रहा डर
उर्फी (Urfi Javed) जैसे ही इस गाउन को पहनकर आती हैं तो उन्हें अचानक एक डर सताने लगता है। ये डर है कुत्ते को दौड़ाने का।

Urfi Javed

दरअसल, उर्फी जैसे ही कैमरे के सामने आती हैं तो उन्हें अपने आसपास कुत्ता दिखाई देता है। इस कुर्ते को देखकर उर्फी कहती हैं- मुझे अभी अगर कुत्ते ने दौड़ाया तो मैं तो मर जाऊंगी और तुम सब भाग जाओगे। इसके बाद उर्फी कहती हैं कि लेकिन ये तो प्यारा है ये कुछ नहीं करेगा।

Also Read: Bhojpuri Holi Song Rang Marchai Lekha Lage रितेश पांडे और डिंपल सिंह का सॉन्ग मचा रहा धमाल

ड्रेस देख यूजर्स पूछ रहे मजेदार सवाल
उर्फी जावेद की इस नई ड्रेस को देखकर यूजर्स अलग-अलग तरह के सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘डिजाइनर कौन है आपका।’ वही दूसरे यूजर ने लिखा- ‘समझ नहीं आ रहा कि कैसे वॉक कर रही हो।’ तीसरे यूजर ने लिखा- ‘ये क्या है।’

Also Read:Disha Patani से इस शख्स ने की बेहद बोल्ड डिमांड, एक्ट्रेस ने दिया जवाब तो उड़े होश!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube