इंडिया न्यूज़, मुंबई
उर्फी जावेद को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था जिसके लिए इन्होंने अपना करियर इन्हीं की तरफ चुना उसके बाद यह मुंबई आ गई और मुंबई में कुछ समय रहने के बाद यह एक्टिंग सीखने लगी।
पूरी तरह एक्टिंग सीखने के बाद यह कुछ सीरियल के लिए ऑडिशन देने लगी फिर इन्हें एक टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिल गया इस सीरियल का था टेडी मेडी फैमिली जो कि साल 2015 में रिलीज किया गया।
इस सीरियल से इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की वैसे तो इसके बाद इन्होंने और भी काफी सारी फेमस टीवी सीरियल में अपनी भूमिका निभा चुकी है जैसे कि बड़े भैया की दुल्हनिया में इन्होंने अवनि पंत का किरदार निभाया था।
उनके करियर का सबसे बड़ा मोड़ यह सीरियल ही था जिसके बाद इनकी लाइफ ही चेंज हो गई और इन्हें काफी सारी टीवी सीरियल्स में काम करने का मौका मिल गया।
यह सीरियल के अलावा चंद्र नंदिनी में राजकुमारी छाया का किरदार निभा चुकी है इसके अलावा यह मेरी दुर्गा, सात फेरों की हेराफेरी, बेपनाह, जीजी मां जैसी सीरियल में काम कर चुकी है इसके अलावा अभी यह साल 2020 में यह रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी ज़िंदगी की, ऐ मेरे हमसफ़र जैसे सीरियल में नजर आई थी।
इसके अलावा यह साल 2021 में bigboss ott में नजर आई थी बिग बॉस के आने के बाद इनकी सड खोलें और भी काफी बढ़ गई क्योंकि बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जिसे लोग देखना पसंद करते हैं बिग बॉस के आने के बाद यह इंस्टाग्राम में काफी एक्टिव रहती है और रोज खबरों में बनी रहती है। उर्फी जावेद को हाल ही में लंच के बाद अरबाब रेस्तरां में देखा गया। अभिनेत्री पिंक कलर की वेस्टर्न ड्रेस में नज़र आयी। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
Read Also : Dhvani Bhanushali Spotted At Dharma Office
Read Also : Aarti Singh Spotted at Laxmi Gym
Read Also : Gauhar Khan Spotted at Airport
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…