इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Urfi Javed Spotted In Weird Outfit: बिग बॉस ओटीटी से पॉपुलर हुई मॉडल और एक्टेÑस उर्फी जावेद (Urfi Javed) ऐसी बॉलीवुड हीरोइन है जिसे आए दिन उटपटांग कपड़ों (Weird Outfit) में मुंबई की सड़कों पर देखा जा सकता है। वहीं उर्फी अक्सर अपने बोल्ड कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल की जाती है। अब गुरुवार को भी उर्फी मुंबई की सड़कों पर घूमती नजर आई।

इस दौरान उन्होंने ब्रा टाइप का टॉप और खाकी रंग की पैंट कैरी कर रखी थी। उनकी फोटोज जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोग उनपर भद्दे कमेंट्स करने लगे। एक तो कमेंट करते हुए लिखा- अरे इस पागल को कोई पागलखाने लेकर जाओ। इसी तरह अन्य लोगों ने भी उर्फी जावेद को जमकर फटकार लगाई। वहीं उर्फी जावेद को अजीबोगरीब कपड़ों में देख एक ने कमेंट किया- कितनी गंदी बेगैरत औरत है, शरम नहीं है।

एक अन्य ने लिखा- कैसी औरत है कुछ भी भी पहन लेती है। एक बोला- कपड़े कहां है तो दूसरा ने लिखा- ये कौन सी बला है। एक ने गुस्से में लताड़ लगाते हुए कहा- आखिर तुम्हें साबित क्या करना है जो तुम इतना ज्यादा गिर गई हो। एक ने लिखा- इनसाइड वियर आज कल बहुत बिक रहा है मार्केट में लेकिन ऊपर का टॉप पहनना भूल गई क्या आप। एक ने तो सवाल पूछ लिया कि ये कहां जाती है, कौन सा काम करती हैं मैं जानना चाहता हूं।

एक ने लिखा- ऐसा नहीं लगता कि ये ठीक है, आखिर ये अपनी बॉडी क्यों दिखाना चाहती है, इसे वाकई में किसी की लसाह की जरूरत है। बता दें कि उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरूात टीवी शो बड़े भैया की दुल्हनिया से किया था। इसके बाद वे कुछ और टीवी सीरियलों में नजर आई। उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है।

Read More:  Rashami Desai Spotted At Naagin 6 Set लाल नागिन का किरदार निभाने वाली हैं रश्मि देसाई

Read More: Shivangi Joshi And Mohsin Khan Upcoming Project नए प्रोजेक्ट में फिर साथ आएंगे नजर

Read More: Kya Kar Diya Song जैस्मिन भसीन और उमर रियाज का सॉन्ग रिलीज होते ही यूटयूब पर छाया