इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Urfi Javed: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद आए दिन अपने अजीबोगरीब फैशन की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। ऐसे में कई बार उर्फी ड्रेस की वजह से मजाक भी उड़ चुका है। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि उर्फी जावेद को इन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वैसे आपको बता दें कि उर्फी जावेद यंग एज में भी स्लट शेम का शिकार हो चुकी हैं।

उर्फी की फोटो किसी शख्स ने अपलोड कर दी थीं

Urfi Javed hide her face on CameraUrfi Javed hide her face on Camera

Urfi Javed hide her face on Camera

हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार किसी शख्स ने उनकी फोटो पोर्न साइट पर अपलोड कर दी थीं। दरअसल उर्फी के मुताबिक, जब वो 15 साल की थीं तो उसी दौरान किसी ने उनकी तस्वीर एडल्ट साइट पर डाल दी थी। इसके बाद उन्हें अपनी फैमिली के गुस्से का शिकार बनना पड़ा था। इतना ही नहीं, लखनऊ के लोगों ने भी उर्फी जावेद की जमकर खिंचाई की थी। बता दें कि उर्फी इसी शहर की रहने वाली हैं।

उर्फी ने आॅफ शोल्डर टॉप पहनकर खिंचाई थी फोटो

Urfi Javed Hot Photo

आरजे अनमोल और उनकी पत्नी अमृता राव के साथ एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने बताया कि मैं लखनऊ की रहने वाली हूं। ये वाकया तब हुआ था, जब मेरी उम्र करीब 15 साल थी। उस वक्त मैंने आॅफ शोल्डर टॉप पहनकर एक फोटो खिंचाई थी और तब लखनऊ जैसे शहर में इस तरह के कपड़े काफी बोल्ड माने जाते थे। मैंने अपनी वो फोटो फेसबुक पर शेयर की। लेकिन किसी ने मेरी उस तस्वीर को पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया। वहीं उर्फी के मुताबिक, मैंने जो ड्रेस पहनी थी वो एक सिंपल आॅफ शोल्डर टॉप था। उसमें ऐसा कुछ नहीं था, जो अश्लील हो लेकिन इसके बाद मेरी फैमिली के साथ ही पूरे शहर में बवाल मच गया था।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Ajay Devgan और Kichha Sudeep के बीच हुई हिंदी भाषा को लेकर तकरार, जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें : Selfie का फर्स्ट शेड्यूल पूरा हुआ, निर्देशक राज मेहता ने इस स्टार्स का किया धन्यवाद

यह भी पढ़ें : Dunki फिल्म के सेट से लीक हुई तस्वीर, शाहरुख खान की फिल्म इस दिन होगी रिलीज

यह भी पढ़ें : Sharman Joshi Birthday शर्मन जोशी अपने अलग एक्टिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं, इस अभिनेता के हैं दामाद!

यह भी पढ़ें : Avatar 2 का फर्स्ट लुक हो सकता है रिलीज, इस बार 160 भाषाओं में डब होगी फिल्म

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube