India News(इंडिया न्यूज), Uttarakhand Crime: उत्तराखंड के जसपुर मे दिल दहला देना वाली घटना सामने आई हे। जहा मामूली झगड़े में ना सिर्फ एक सगे भाई ने ही छुरे से गला काट कर भाई के खून से ही हाथ रंग लिऐ बल्कि खून के रिश्तों के हुए इस कत्ल में बाप ने भी पूरी भूमिका निभाई। इतना ही नही बेटे को अपनी कोख से जन्ने वाली मां के हाथ भी बेटे के खून से लाल हो गए। पुलिस ने तीनों को स्लाखो के पीछे भेज दिया हे।

क्या है  मामला

मामला जसपुर के मोहल्ला वेयरहाउस का है। घटना कल देर रात उस समय घटी जब पूरा शहर सोने की तैयारी कर रहा था। तभी हबीब के परिवार में कोहराम मच उठा। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले वालों का जमावड़ा लगने लगा। इसी बीच घर के अंदर हबीब के बड़े पुत्र नदीम का खून से लथपथ गला रेता हुआ शव पड़ा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर नदीम की मां ने रोते हुए पुलिस को बताया कि नदीम ने नशे में अपना गला काट कर आत्महत्या कर ली। परंतु पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो हकीकत से पर्दा उठने में देर नहीं लगी।

आरोपी  पुलिस हिरासत में

आज कोतवाली परिसर में  सीओ वंदना वर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक नदीम नशे का आदी था। आए दिन घर में झगडा करता था। इसी के चलते रात भी नदीम नशा कर घर पहुंचा और मारपीट करने लगा था। जिस के चलते ही छुरी से गला काट कर उस की हत्या की गई थी। पुलिस ने कस्बा इंचार्ज की तरफ से मुकदमा दर्ज कर बेटे की हत्या के आरोप में पिता हबीब, मां रेशमा व मृतक के छोटे भाई नावेद को गिरफ्तार कर आला कत्ल के साथ तीनों को जेल भेज दिया है।

Also Read:-