इंडिया न्यूज, मुंबई:
Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी जल्द होने वाली है। दोनों की शादी में महज 5 दिन बचे हुए हैं और उससे पहले दोनों की शादी से जुड़ी कई सारी खबरें सामने आ रही हैं। दोनों की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों से लेकर शादी में सुरक्षा के इंतजामों तक की खबरें वायरल हो रही हैं।

इन सबके बीच सबसे बड़ी खबर सलमान खान (salman khan) को लेकर ही आ रही हैं। सलमान को लेकर कई सारी खबरें हैं। सलमान खान को कैट की शादी का कार्ड मिलने को लेकर दोनों तरह की बातें चल रही हैं। कोई कह रहा है कि सलमान को शादी का कार्ड (wedding card) दिया गया और कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कटरीना ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को शादी का कार्ड दिया है।

(Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding) सलमान खान की बहन Arpita Khan ने स्थिति साफ की

हालांकि अभी तक स्थिति साफ नहीं है कि असल बात क्या है। अब इन सब पर खुद सलमान खान की बहन ने स्थिति साफ की है। सलमान खान की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) ने मामले की सच्चाई बताई है। अर्पिता खान ने बताया कि हमें अभी तक किसी की शादी का कोई कार्ड नहीं मिला है। वहीं सलमान के परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘हमारे परिवार को किसी तरह का कोई इनवाइट नहीं मिला है।

कटरीना ने ना अर्पिता खान और ना ही अल्वीरा को शादी का कार्ड दिया है। दोनों के कटरीना की शादी में जाने की खबरें झूठी और गलत हैं। सलमान खान कटरीना के काफी अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कटरीना को शादी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। शादी के बाद कटरीना टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगी।’ आपको बता दें कि विकी और कैट 7 से 9 दिसंबर को राजस्थान (सवाई माधोपुर) के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी करने जा रहे हैं और इसके लिए सारी तैयारियां की जा चुकी हैं।

Read More: Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding में शामिल होंगे PMO से 5 अधिकारी, सुरक्षा में जुटेंगे 100 बाउंसर्स

Also Read : Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding संगीत सेरेमनी को कोरियोग्राफ करेंगे ये 2 स्टार्स!

Connect With Us: Twitter Facebook