राजीव तनेजा, मोहाली :
शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्की मिड्डू खेड़ा की हत्या के मामले में मोहाली पुलिस ने आज बंबीहा गिरोह के तीनों शॉप शूटरों को दिल्ली तिहाड़ जेल से लाकर मोहाली की अदालत में पेश किया। तीनों गैंगस्टर अनिल कुमार उर्फ लठ, सज्जन सिंह उर्फ भोलू और अजय कुमार उर्फ सनी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
तीनों को भेजा 10 दिन के पुलिस रिमांड पर
मोहाली अदालत ने तीनों को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा हैं। मिड्डू खेड़ा की हत्या के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल सका है, जिसके लिए पुलिस उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर मोहाली लाई है और अब 10 दिन में पुलिस यह सब पता लगाने की कोशिश करेगी की आखिर कत्ल की मुख्य वजह क्या थी।
30 से अधिक हत्या और फिरौती के मामलों में हैं शामिल
सज्जन और अनिल कथित तौर पर दिल्ली और हरियाणा क्षेत्र में मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों में से एक हैं। क्योंकि वे 30 से अधिक हत्या और फिरौती के मामलों में शामिल रहे हैं। यह भी माना जाता है कि उनके तार पंजाबी अभिनेता-व-गायक से भी जुड़े हैं।
ये भी पढ़े : दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति बनने पर Emmanuel Macron को पीएम मोदी ने दी बधाई
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube