इंडिया न्यूज, मुम्बई:
Bobby Deol: बॉलीवुड से जुडे सेलेब्स अक्सर मुंबई में अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किए जाते हैं। बता दें कि बीती रात भी देओल परिवार के सुपुत्र बॉबी देओल अपने कजिन भाई अभय देओल और फें्रड्स के साथ बांद्रा के एक रेस्त्रां के बाहर नजर आए। इसके बाद जो कुछ भी हुआ, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। और बॉबी देओल की हर तरफ तारीफ होने लगी।
फैन्स ने की बॉबी और अभय देओल की जमकर तारीफ
दरअसल, हुआ यूं कि जैसे ही बॉबी और अभय रेस्त्रां से बाहर निकले कुछ गरीब बच्चे दौड़कर आए और उनके लिपट गए। इस दौरान दोनों भाईयों ने सभी बच्चों को मुस्कराते हुए गले लगाया और उनके साथ फोटोज भी क्लिक कराया। इस दौरान जहां बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था वहीं, बॉबी और अभय भी काफी खुश नजर आए। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसे देखकर फैन्स दोनों की खूब तारीफ कर रहे है।
गरीब बच्चों को गले लगाते और उनके साथ फोटोज क्लिक करवाते बॉबी और अभय का वीडियो वायरल हो रहा है
वहीं सोशल मीडिया पर गरीब बच्चों को गले लगाते और उनके साथ फोटोज क्लिक करवाते बॉबी देओल और अभय देओल का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर फैन्स खूब तारीफ कर रहे है। एक ने लिखा- देओल हमेशा इतने विनम्र होते हैं। एक ने लिखा- वो बहुत स्वीट हैं, पहली बार देखा सामान्य लोगों के साथ उनका व्यवहार कितना अच्छा है। एक अन्य ने लिखा- दोनों भाई एक जैसे है, अभय और बॉबी। एक बोला- ऐसे होते है हीरो जो गरीब को प्यार देते है।
एक बोला- इसे कहते है जेंटलमैन। एक ने कहा- इनको बोलते है जो किसी से भेदभाव नहीं करते। एक ने तारीफ करते हुए लिखा- बहुत अच्छा लगा सर, सैल्युट आपको। एक बोला- आखिरकार ये बेटा और भतीजा बै धर्मेंद्र जी का। वहीं, किसी ने लेजेंड कहा तो किसी ने हम्बल, स्वीट और क्यूट। इसी तरह अन्य ने भी दोनों भाईयों की खूब तारीफ की।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Esha Gupta ने शर्ट के बटन खोल कर शेयर की मिरर सेल्फी, यूजर्स ने कहा- ‘ईशा गुप्ता हॉटनेस ओवरलोड’
यह भी पढ़ें : De De Pyaar De Sequel स्क्रीन पर फिर से नजर आएगी अजय देवगन और रकुल प्रीत सिहं की जोड़ी
यह भी पढ़ें : Karisma Kapoor की पार्टी में हसीनाओं ने दिखाया अपने हुस्न की जलवा, करीना के लुक ने लगाए चार-चांद
यह भी पढ़ें : Mumtaz इस बीमारी के चलते हुईं अस्पताल में एडमिट, बोली- मेरी स्किन मुझे बहुत परेशानी…
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube