होम / Live Update / विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर Liger इस दिन होगी रिलीज

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर Liger इस दिन होगी रिलीज

BY: Prachi • LAST UPDATED : December 16, 2021, 12:07 pm IST
ADVERTISEMENT
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर Liger इस दिन होगी रिलीज

Vijay Deverakonda MOVIE

इंडिया न्यूज, मुम्बई:
Liger: विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) की फिल्म लाइगर (Liger) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इस फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday) लीड रोल में नजर आने वाली हैं। टीम ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म की है और आज फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने लाइगर की रिलीज डेट की (Release Date Of Liger) अनाउंसमेंट कर दी है।

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके रिलीज डेट की जानकारी दी है साथ ही बताया है कि वह कब फैंस को फिल्म की एक झलक दिखाने जा रहे हैं। उन्होंने एक पोस्टर शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। जिसे देखकर फैंस बहुत खुश हो गए हैं। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

https://twitter.com/karanjohar/status/1471337658047610881?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1471337658047610881%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.filmibeat.com%2Fnews%2Fvijay-devarakonda-and-ananya-panday-s-liger-will-be-release-on-25-august-2022-102204.html

Liger में विजय और अनन्या के साथ बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन भी नजर आने वाले हैं

फिल्म की झलक 31 दिसंबर को फैंस को दिखाई देगी। पोस्टर में लिखा है- इस न्यू ईयर पर आग लगा देंगे। करण ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- एक्शन, थ्रिलर और पागलपन- यह एकदम शानदार होने वाला है। 31 दिसंबर को पहली झलक दिखाई जाएगी और अपने नए साल की इस धमाके साथ शुरूआत करें। लाइगर में विजय और अनन्या के साथ बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन भी नजर आने वाले हैं।

हाल ही में टीम ने उनके साथ लॉस वेगस में शूटिंग पूरी की है। इस शेड्यूल की तस्वीरें विजय और अनन्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। माइक पहली बार बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले हैं। लाइगर को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म में वह मार्शल आर्ट के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ विशु रेड्डी, अली, मकरंद देश पांडे सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे। ये एक पैन इंडिया फिल्म है जो हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होने वाली है। जिसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।

Read More: Vicky Kaushal And Katrina Kaif Wedding Reception 20 दिसंबर को होगा! इन स्टार्स को भेजा न्योता

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Ananya PandayKaran JoharLigerVijay Devarakonda

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT