इंडिया न्यूज़, Tollywood News :
साउथ सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों अपनी ‘विक्रम’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। बता दें कि थिएटर्स में फिल्म ब्लाक बस्टर साबित हो रही है। वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। निर्देशक लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल स्टारर इस क्राइम ड्रामा फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। अब ताजा जानकारी के अनुसार फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होगी।

 

vikram-movie-poster

‘विक्रम’ कई भाषाओं में हुई थी रिलीज

बता दें कि  कमल हासन स्टारर ‘विक्रम’ पैन इंडिया रिलीज फिल्म थी जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में एक साथ रिलीज किया गया। वहीं हाल ही में तमिलनाडु में तो सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म विक्रम ने बाहुबली 2 के भी रिकॉर्ड को तोड़ते करते हुए हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म का टैग हासिल किया है। ऐसे में अब सभी की नजर इस फिल्म के ओटीटी रिलीज पर है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 8 जुलाई के दिन रिलीज होगी।

विक्रम के ओटीटी स्ट्रीमिंग अधिकार भी कई करोड़ रुपये में बिके हैं

हालांकि अभी तक ये साफ ये नहीं हो पाया कि फिल्म को सभी भाषाओं में एक साथ स्ट्रीम किया जाएगा या नहीं। कमल हासन स्टारर निर्देशक लोकेश कनगराज की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा बज था। यही वजह है कि फिल्म के ओटीटी स्ट्रीमिंग अधिकार भी कई करोड़ रुपये में बिके हैं। विक्रम ऐसी फिल्म है जिसमें तीनों एक्टर्स एक साथ काम कर रहे हैं। वही अब पहले पार्ट के बाद ही फैंस में दूसरे पार्ट को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा हैं जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube