इंडिया न्यूज, मुंबई:
Vikrant Rona Teaser: कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप (kichcha sudeep) जल्द ही अपनी पैन-इंडिया मेगा वेंचर फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ (Vikrant Rona) लेकर आ रहे हैं। बता दें कि आज फिल्म मेकर्स ने आज चार सुपरस्टार सलमान खान, चिरंजीवी, मोहनलाल और सिम्बु से इसका हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल में टीजर लॉन्च करवाया है। इसके साथ ही फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।

शनिवार, 2 मार्च को रिलीज हुए फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ का टीजर काफी धमाकेदार है। इस 3डी फैंटेसी एक्शन एडवेंचर के टीजर में बादशाह किच्चा सुदीप को ‘विक्रांत रोणा’ उर्फ द लॉर्ड आॅफ द डार्क के रूप में पेश किया गया है, जो अपने दुश्मनों के दिलों में डर पैदा करता दिख रहा है। किच्चा सुदीप के फैंस को इस फिल्म में उनका एक अलग अवतार देखने को मिलेगा, क्योकि टीजर में सुदीप की एंटी-हीरोइक एंट्री को दर्शाया गया है।

इसके साथ ही फिल्म में सुमंद्र का सीन भी दिखाया गया है। जहां एक जहाज पर सुदीप अपनी एंट्री के साथ ही सबको डराते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के 3डी इफेक्ट और सुदीप के एक्शन से कहानी के दिलचस्प होने की भी झलक मिल रही है। सुदीप के इस 3डी एक्शन एडवेंचर को देश भर में 28 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। जो कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज होगी।

वहीं फिल्म के हिन्दी टीजर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए (Salman Khan Launches Vikrant Rona Teaser) सलमान खान दोस्त किच्चा सुदीप को शुभकामनाएं देते भी नजर आए। उन्होंने टीजर शेयर करते हुए लिखा, “दुनिया 28 जुलाई 2022 को 3डी में विक्रांत रोना की ग्लोरी का गवाह बनेगी। किच्चा सुदीप के टीम को शुभकामनाएं देता हूं।” बता दें, फिल्म को काफी बड़े लेवल पर प्रमोट किया जा रहा है। ‘विक्रांत रोणा’ में किच्चा सुदीपा के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, निरुप भंडारी और नीता अशोक भी नजर आएंगे। इसका निर्देशन अनूप भंडारी ने किया हैं।

Read More: Will Smith Resigns From Academy Membership ‘थप्पड़ कांड’ के बाद विल स्मिथ ने एकेडमी से दिया इस्तीफा

Read More: Aryan Khan Cruise Drugs Case में आया नया मोड़, NCB के गवाह प्रभाकर साइल की हुई मौत

Read More: Kapil Sharma Birthday कॉमेडियन कपिल शर्मा आज मना रहे हैं अपना 41th बर्थडे, कभी सिंगर बनना चाहते थे कपिल

Read More: Suhana Khan Bold Photo आईपीएल मैच देखने पहुंचीं सुहाना खान का दिखा बोल्ड अंदाज

Read More: Ajay Devgn Birthday बॉलीवुड के ‘सिंघम’ को मिला चुका है पद्मश्री अवॉर्ड, करियर में मिले चुके हैं 32 अवॉर्डस

Connect Us : Twitter Facebook

-of–film-vikrant-rona-discloses-release-date-22592235.html