होम / उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी जोशीमठ वाली हालत, घरों में दरारों की तस्वीरें आई सामने, देखें तस्वीर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी जोशीमठ वाली हालत, घरों में दरारों की तस्वीरें आई सामने, देखें तस्वीर

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : January 11, 2023, 5:30 pm IST

जोशीमठ के बाद अब अलीगढ़ से एक डराने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल अलीगढ़, उत्तर प्रदेश से ऐसी तस्वीरे सामने आ रही हैं जैसा कि जोशामठ में देखने को मिल रहा है। खबरों के अनुसार अलीगढ़ के कुछ घरों में दरारें आ गई हैं। ऐसे में अपर आयुक्त, नगर निगम राकेश कुमार का कहना है कि वो अपनी टीम भेजेंगे और जांच कराई जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ है। लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों के अंदर डर का समा जाना लाजमी है। 

बता दें ऐसे ही जोशीमठ में कई मकानों में जब अचानक बड़ी दरारें आ गईं, तो पूरे नगर में भय फैल गया। ये दरारें हर दिन बढ़ रही हैं। ‘गेटवे ऑफ हिमालय’ के नाम से मशहूर जोशीमठ, जिसे ज्योतिर्मठ के नाम से भी जाना जाता है, उत्तराखंड के चमोली जिले में एक शहर और एक नगरपालिका बोर्ड है। यह 6150 फीट (1875 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित है जो बद्रीनाथ जैसे तीर्थ केंद्रों का प्रवेश द्वार भी है। यह आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार प्रमुख पीठों में से एक है। धार्मिक, पौराणिक और एतिहासिक शहर होने के साथ ही यह इलाका सामरिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है। यहां से भारत-तिब्बत सीमा महज 100 किलोमीटर दूर है। हेमकुंड साहिब, औली, फूलों की घाटी आदि स्थानों पर जाने के लिए यात्रियों को इसी जोशीमठ से होकर गुजरना पड़ता है।

उत्तराखंड के जोशीमठ में हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं. भू-धंसाव के चलते तमाम घरों और होटलों में दरारें पड़ गई हैं. प्रशासन ने असुरक्षित जोन घोषित किए हैं. ऐसे में जो घर और इमारतें सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, उन्हें जमींदोज करने का काम शुरू हो रहा है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले होटल मलारी इन और माउंट व्यू को ढहाया जा सकता है. इन होटलों को खाली करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि दरार पड़ने के चलते होटल लगातार पीछे की ओर झुकते जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि लोग होटलों से दूर हो जाएं.

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT