Chinki Minky Spotted At Lohkhandwala जुड़वा बहनें ‘चिंकी-मिंकी’ काफी लोकप्रिय हैं। इंटरनेट पर इनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। कपिल शर्मा शो में आने के बाद ‘चिंकी-मिंकी’ की लोकप्रियता और अधिक बढ़ गई है। हम इनकी रील लाइफ के बारे में अधिक जानते हैं। लेकिन अब हम इनकी रीयल लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे में भी जानेंगे।
‘चिंकी-मिंकी’ बतौर टिकटॉक यूजर बनकर ग्लैमर की दुनिया में आईं। इसके बाद लोगों ने उनके वीडियो को लाइक किया जिससे उनको हिम्मत मिली। इस तरह वे इंटरनेट की दुनिया में करामत दिखाते हुए आगे बढ़ीं। फैंस का प्यार मिला और वे इंटरनेट पर धमाल मचाने लगीं। टिकटॉक के अलावा इंस्टाग्राम पर भी उनके जबरदस्त फॉलोअर्स हैं।
चिंकी मिंकी को हाल ही में लोहखंडवाला में स्पॉट किया गया। यहां देखें पूरा वीडियो :

 

Read Also : Vishwajeet Pradhan वर्सटाइल एक्टर विश्वजीत प्रधान का डबल “धमाका”

Also Read : 5 Ways to Keep Your Lungs Healthy बढ़ते प्रदूषण में इन तरीके से अपने लंग्स को मजबूत बनाएं

Read More : Designer Anklets ट्रेंडी और पारंपरिक लुक देती हैं डिजाइनर पायल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube