इंडिया न्यूज़, मुंबई
Jai Bhanusali Spotted At Laxmi Gym जय भानुशाली भारतीय अभिनेता और टीवी एंकर हैं। भानुशाली ने अपने करियर की शुरुआत धूम मचाओ धूम से की थी लेकिन उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान एकता कपूर के टीवी शो क़यामत से की थी। इस शो में उनके किरदार के लिए फ्रेश फेस मेल, और बेस्ट एक्टर जैसे अवार्डो से सम्मानित किया गया।
साल 2009 में जय भानुशाली डांस बेस्ड रियलिटी शो में बतौर प्रस्तोता नजर आएं। उनकी बेहतरीन एंकरिंग स्किल्स के चलते उन्हें बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड के तहत बेस्ट एंकर के अवार्ड से भी नवाजा गया। इसके साथ ही जय भानुशाली आपनी बलिए माही विज के साथ नाच बलिए में बतौर प्रतिभागी नजर आ चुकें हैं, साथ ही यह जोड़ी उस सीजन की विजेता भी बनी थी।
जय भानुशाली ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरूआत वर्ष 2014 में फिल्म हेट स्टोरी से की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट सुरवीन चावला नजर आई थी। हालंकि फिल्म कुछ खास नहीं रही। जय भानुशाली को हाल ही में लक्ष्मी जिम में देखा गया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
Read Also: Tamanna Bhatia Spotted At Juhu
Also Read : Bollywood Corona Update अमिताभ बच्चन के घर से लेकर सोनू निगम समेत टीवी स्टार्स तक कोरोना की दस्तक
Connect With Us : Twitter Facebook