Raja Kumari Spotted At Airport बात अगर इंडियन अमेरिकन सिंगर-रैपर राजा कुमारी की करें तो उनका असली नाम श्वेथा येलप्रागदा राव है। राजा का जन्म क्लेरमॉन्ट कैलिफोर्निया में हुआ था। बॉलीवुड में राजा कुमारी को जुगनी, अल्लाह दुहाई है, हुस्न परचम और वखरा स्वैग गाने के लिए पहचाना जाता है।
राजा कुमारी को हाल ही में एयरपोर्ट पर देखा गया। वह वाइट कलर के आऊटफिट में नजर आई। उन्होंने वाइट आऊटफिट के साथ ब्लैक कलर का पर्स कैरी किया हुआ था साथ ही ब्लैक कलर के गोगल्स कैरी किए हुए थे। यहां देखें पूरा वीडियो :
Also Read : 5 Ways to Keep Your Lungs Healthy बढ़ते प्रदूषण में इन तरीके से अपने लंग्स को मजबूत बनाएं
Read More : Designer Anklets ट्रेंडी और पारंपरिक लुक देती हैं डिजाइनर पायल