(इंडिया न्यूज़): बी-टाउन कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। पिछले कुछ समय से पहले ही मशहूर सिंगर किशोर कुमार के जुहू स्थित बंगले को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने लीज पर लिया था। वहीं अब एक बार फिर ये कपल चर्चा में हैं। हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का-विराट ने मुंबई के जुहू में एक फ्लैट किराए पर लिया है जिसकी कीमत सुनकर आपके होश पूरी तरह से उड़ जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक ये फ्लैट हाई टाइड बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर है। इस फ्लैट के लिए ये कपल 1 महीने का 2.76 लाख रुपए किराया दे रहा है। वहीं कपल ने साढ़े सात लाख रुपए डिपोजिट करवाए हैं।

Virat and Anushka

अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर 17 अक्टूबर को हुए हैं। हालांकि अभी तक विरुष्का की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। कपल ने पूर्व क्रिकेटर समरजीत सिंह गायकवाड का फ्लैट किराए पर लिया है जो वडोदरा के पूर्व राजघराने के सदस्य भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये फ्लैट सिर्फ 1650 स्क्वेयर फीट का है लेकिन सीव्यू है, इससे समंदर दिखता है। फ्लैट के साथ दो अंडरग्राउंड कार पार्किंग मिलेंगे। काम की बात करें तो अनुष्का शर्मा आखिरी बार फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में नजर आई थीं। फिल्म में अनुष्का के साथ ही कटरीना कैफ और शाहरुख खान नजर आए थे। अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो अनुष्का जल्द हीचकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी। भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म है।