India News ( इंडिया न्यूज़ ), Vitamin E Capsule Benefits: सुंदर दिखना हर किसी की इच्छा होती है। जिसके लिए लोग हर तरह के महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करते हैं। लेकिन कई बार यह प्रोडक्ट आपके फेस को फायेदा पहुचानें की जगह नुकसान ही पहुंचा देते हैं। जिससे कई बार आपके चेहरे पर दाग-धब्बे तक हो जाते है। बाजार में मिलनें वाली तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट आपको वो रिजल्ट नहीं दे पाते है जो आप पाना चाहते हो।
आज हम आपके लिए जानकारी लेकर आए हैं कि कैसे आप अपने फेस को कुछ ही दिनोें में सुंदर बना सकते है।
विटामिन-E कैप्सूल
मार्केट में आसानी से मिलने वाला विटामिन ई कैप्सूल आपकी सुंदरता के लिए किसी वरदान से कम नही है। विटामिन ई कैप्सूल आपके चेहरे से लेकर आपके बालों तक के लिए काफी फायेदेंमद रहते है। विटामिन ई कैप्सूल चेहरे पर हर रोज लगाने से यह आपके फेस को अंदर से क्लीन करने का काम करता है, जिससे आपके चेहरे पर निखार धिरे-धिरे साफ नजर आने लगेगा।
बाल को बनाए सुंदर
विटामिन ई कैप्सूल से आपके चेहरे की सुंदरता तो बढ़ाती ही है। साथ-ही इसे अगर आप रेगूलर अपने बालों पर इस्तेमाल करे तो इससे धीरे-धीरे आपके बालों की मजबूती भी बढ़ेगी। सोने से पहले चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाने की आदत को अपनाइयेंं इससे आपके फेस से एक्ट्रा ऑयल खत्म हो जायेगी और त्वचा भी खिली और सॉफ्ट नजर आयेगी।
धूल-मिट्टी करे चेहरा खराब
जब भी आप काम करने बाहर जाते हैं, तो धुल मिट्टी आपके पूरे चेहरे पर बैठ जाती है। धुल मिट्टी की वजह से चेहरे पर मौजूदा पोर्स बड़े हो जाते हैं, जो आपके चेहरे को धीरे-धीरे खराब करने लगती है। धुल मिट्टी से खराब हुए चेहरे को ठीक करने के लिए विटामिन ई कैप्सूल आपकी काफी मदद कर सकती है।
गुलाबजल टोनर
रात को सोने से पहले विटामिन ई कैप्सूल और गुलाबजल को एक साथ मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर 15 मिनट लगा दें फिर सुखने पर अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। आप देखेगेंं की इससे आपके चहरे के पोर्स धीरे-धीरे टाइट होने लगेगी। चाहें तो आप गुलाब जल और विटामिन ई कैप्सूल को मिलाकर भी टोनर बनाकर रख सकती है। विटामिन ई वाले टोनर हर रात चेहरे पर लगाने से चेहरा काफी फ्रेश लगने लगता है। दूसरी तरफ स्किन अगर ऑयली है, तो आप बादाम के तेल में विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर चेहरे पर लगाना शुरु कर दें इससे आपके चेहरे पर चिपचिपापन भी नही होगा।
कील मुहांसे से छुटकारा
चेहरे पर कील मुहांसे होने पर विटामिन ई कैप्सूल को इस्तेमाल कर सकते हैं। विटामिन ई कैप्सूल मे एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते है,जो आपके चेहरे के मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकती है। साथ ही आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की विटामिन ई कैप्सूल को कभी भी डायरेक्ट इस्तेमाल नही करना चाहिए। आप चाहें तो नारियल तेल या अन्य तेलों में मिलाकर विटामिन ई कैप्सूल लगा सकते है।
Also Read:
Dawood Ibrahim: दाऊद इब्राहिम को किसने दिया जहर? इन पर जताया जा रहा शक
Donate For Desh: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने लॉन्च किया…