ADVERTISEMENT
होम / Live Update / कैबिनेट की बैठक से पहले वोडा-आइडिया के शेयर तेज

कैबिनेट की बैठक से पहले वोडा-आइडिया के शेयर तेज

BY: Sunita • LAST UPDATED : September 8, 2021, 8:12 am IST
ADVERTISEMENT
कैबिनेट की बैठक से पहले वोडा-आइडिया के शेयर तेज

Vodafone Idea share News

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Telecom Sector के लिए राहत पैकेज की घोषणा होते ही दो दिन से Telecom Sector के स्टॉक्स में तेजी दिखाई दे रही है। संकट से जूझ रही इस इंडस्ट्री के लिए राहत पैकेज के लिए बैठक आज प्रस्तावित है। इससे पहले आज आठ सितंबर को Bharti Airtel के शेयर इंट्रा-डे में दो फीसद उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इसके शेयर 684 रुपये के भाव पर हैं। गहरे वित्तीय संकट से जूझ रही Vodafone Idea के शेयरों में भी आज तेजी दिख रही है और यह 7.5 फीसदी की उछाल के साथ 8.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया।

इस सप्ताह Airtel 3.15 फीसदी मजबूत हो चुका है जबकि Vodafone Idea के शेयरों में 22.5 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है। बैठक में Department of Telecommunications के प्रस्ताव पर विचार किया है। Department of Telecommunications ने टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए राहत पैकेज देने का प्रस्ताव रखा है। इस राहत पैकेज के एलान को लेकर पिछले दो दिनों से Telecom Sector के स्टॉक्स में तेजी दिख रही है। एनालिस्ट्स का मानना है कि राहत पैकेज के ऐलान से पूरे टेलीकॉम सेक्टर को तो फायदा पहुंचेगा ही, IDFC First Bank, Indusind Bank और SBI जैसे बैंकिंग स्टॉक्स में भी तेजी आ सकती है।

इस सप्ताह Airtel 3।15 फीसदी मजबूत हो चुका है जबकि Vodafone Idea के शेयरों में 22।5 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है। स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि हाई बीटा वैल्यू के चलते Vodafone Idea के शेयरों में अधिक तेजी रह सकती है लेकिन निवेशकों को सावधान रहने की जरूरत है। मीना के मुताबिक Telecom Sector तेजी से डुओपॉली (ऐसी स्थिति जिसमें दो कंपनियों का कब्जा हो) की तरफ बढ़ रहा है जिससे Sector ग्रोथ का फायदा Reliance Industries और Airtel को मिलेगा। ऐसे में निवेशक इन दोनों स्टॉक में निवेश कर मुनाफा कमा सकते हैं।

Tags:

Bharti AirtelReliance IndustriesVodafone Idea

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT