इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Watch Full Video of Taapsee Pannu : तापसी पन्नू एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं। जोकि हिंदी फिल्मों सहित कन्नड़, तमिल, तेलगु फिल्मों में काम करती हैं। तापसी मॉडलिंग में अपना करियर बनाने से पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं। मॉडलिंग करियर के समय उन्होंने विज्ञापनों में भी काम किया है। इसके लिए तापसी को 2008 में पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन के रूप में खिताब जीते हैं।
मॉडलिंग के साथ तापसी राघवेंद्र राव द्वारा निर्देशित 2010 में बनी तेलुगू फिल्म झुम्माण्डि नादां साथ अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की। वही आज तापसी पन्नू को मेकअप सेशन के दौरान स्पॉट किया गया। तापसी हरे रंग के सूट में दिखाई दी साथ ही उन्होने कोरोना से बचाव के लिए मास्क भी पहना हुआ था। यहां देखिए उनका पूरा वीडियो।
Watch Full Video of Taapsee Pannu
Also Read : Disha Patani Shared video दिशा पाटनी ने शेयर की वीडियो, टाइगर श्रॉफ ने यूं किया रिएक्ट
ALSO READ: ‘Arpita Khan Sharma’ Wishes Katrina and Vicky
Also Read: Brahmastra Poster Release Date
Connect With Us : Twitter Facebook