ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Ways To Make Lips Beautiful शहद और नारियल से बनाए होठों को खूबसूरत

Ways To Make Lips Beautiful शहद और नारियल से बनाए होठों को खूबसूरत

BY: Mukta • LAST UPDATED : October 4, 2021, 10:48 am IST
ADVERTISEMENT
Ways To Make Lips Beautiful शहद और नारियल से बनाए होठों को खूबसूरत

Ways To Make Lips Beautiful

Ways To Make Lips Beautiful  गुलाबी होंठों की चाहत भला किस महिला को नहीं होती। होंठों से न केवल सुंदरता में निखार आता है बल्कि प्राकृतिक रूप से गुलाबी होंठ किसी के भी स्वस्थ होने का भी संकेत देते हैं।

ज्यादातर महिलाएं बाजार में मिलने वाली केमिकल युक्त लिपिस्टक का उपयोग करती हैं जिनसे होंठों को नुकसान होता है। होंठों को सुंदर बनाने के लिए आप कई तरह की क्रीम व लिप बाम का इस्तेमाल करते है। ये होठों को स्वस्थ व शाइनी बनाता है।

बाजार में मिलने वाले मंहगे और कैमिकल से बने क्रीम व बाम से बेहतर है कि आप घर में मौजूद सामान से ही लिप क्रीम तैयार करें। चलिए जानते है घर में लिप क्रीम बनाने के तरीके-

1) नारियल का तेल (Ways To Make Lips Beautiful )

नारियल का तेल हर घर में होता है। नारियल के तेल को गर्म पानी में
डालकर उबाले। फिर इसमें गुलाब की कुछ पतियां डाले। अब इसे ठंड़ा
होने के लिए छोड़ दे। ठंड़ा होने पर इसेछानकर ड़िब्बे में भर ले और रात
को रोजाना इसे होठो पर लगाएं

2) शहद और कच्चे दूध से (Ways To Make Lips Beautiful )

शहद और कच्चे दूध से लिप बाम बनाने के लिए 2 चम्मच शहद और 1
चम्मच दूध को एक कटोरी में लेकर उसमें कुछ बूंदें गुलाब जल की डाल
दें। अब इसे अच्छी तरह से मिला लें और एक शीशी में डालकर रख लें
और होंठों पर लगाएं  इससे होठ नरम और मुलायम बनते है।

3) खीरा एक अच्छा इंग्रेड़िएंट (Ways To Make Lips Beautiful )

लिप बाम बनाने के लिए खीरा एक अच्छा इंग्रेड़िएंट हैं। इसमें पानी और पोषक की भरपूर मात्रा होती है। इसे बनाने के लिए खीरे को बारीक टुकडों में काटकर मैश कर ले । फिर इसमें शहद मिला लें और फिर इसको होठों पर लगाएं इसको लगाने से होंठो को ताजगी मिलती है।

4) दही और नींबू के रस का मिश्रण (Ways To Make Lips Beautiful )

दही और नींबू के रस के मिश्रण से भी नरम व मुलायम बना सकते है। इसके लिए दो चम्मच दही में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और फिर अच्छे मिलाकर होंठों पर लगाएं।

चुकंदर के रस की तरह गाजर का रस भी होंठों के लिए फायदेमंद है। इसे रूई से होंठों पर लगाएं।
होंठों का रंग निखारने के लिए इन पर खीरे के टुकड़ों को 2 मिनट तक रगड़ें ।
संतरे का छिलका भी होंठों को अतिरिक्त चमक देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
अच्छे गुलाबी होंठ पाने के लिए शहद और नीबू के रस के साथ जैतून का तेल का प्रयोग करें। इन तीनों को मिलाकर एक बाम बनाएं और रोजाना इस्तेमाल करें।

(Ways To Make Lips Beautiful)

Also Read : Clove Health Benefits : लौंग सेहत के लिए रामबाण है

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT