India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update: देशभर में मौसम लगातार अपना रुख बदल रहा है। जहां पिछले कई दिनों से लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा था तो दूसरी तरफ अब गर्मी से राहत मिलने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, भारत की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ देश के कुछ राज्यों में आज यानी 17 मई को बारिश होने की आशंका है। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और आगे भी मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

गर्मी से मिल सकती है राहत

मौसम विभाग के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा के अलग-अलग जिलों में बारिश होने की संभावना है। हालांकि, 19 मई से एक बार फिर तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है और लोगो की दोबारा जला देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

किन इलाकों में हो सकती है बारिश?

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 2 घंटों के में दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और एनसीआर, सोनीपत, रोहतक, हरियाणा, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, सियाना, सिकंदराबाद और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन को जेल में से ही मारने के लिए जाल बिछा रहा पति आदिल