इंडिया न्यूज़, मुंबई:

Wedding Anniversary of Genelia and Riteish Deshmukh रितेश देशमुख और जेनेलिया बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल है। दोनों ने 9 साल तक एक दूसरे को डेट किया। और इसके बाद वह शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ही आने फैंस को घर , शूट के दौरान या फिर वेकेशन के दौरान फनी और रोमांटिक वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते है। दोनों रिश्ते में प्यार और सम्मान के प्रतिक बने हुए है। उन्हें एक दूसरे से प्यार “तुझे मेरी कसम” के सेट पर हुआ। और उसके बाद से वह दोनों डेट करने करने लगे। वे अब दो बच्चों के माता पिता है।

आज यानि 2 फरवरी को कपल की वेडिंग अनिवर्सरी है। बॉलीवुड के इस जोड़े की आईये देखते है कुछ तस्वीरें जो इनके प्यार को बयां करती है।

Wedding Anniversary of Genelia and Riteish Deshmukh

READ MORE : BTS React On Song ‘India Wale’, वीडियो हुई वायरल इंडियन फैंस ने की प्रशंसा

READ MORE : Amitabh Bachchan Shared Pic In Bathrobe, पुरानी तस्वीर साँझा करते हुए पूछा “यह किसका हाथ है”

READ MORE :‘House of Gucci’ Movie Released, जाने कहा देखे यह क्राइम ड्रामा

Connect With Us : Twitter Facebook