ऐसा क्‍या हुआ कि ममता बनर्जी को लाना पड़ा पश्चिमी बंगाल यूनिवर्सिटी लाॅ

इंडिया न्‍यूज। West Bengal: पश्चिम बंगाल की विधानसभा ने पश्चिमी बंगाल यूनिवर्सिटी लाॅ (संशोधन) बिल 2022 पास कर दिया है। यह शिक्षा जगत के लिए एक पूरा समाचार है। यह बिल पश्चिमी बंगाल के सभी 31 राज्य सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षा के संस्थानों में गवर्नर को हटाकर मुख्यमंत्री को कुलपति (चांसलर) बनाता है।

देश में पश्चिमी बंगाल पहला राज्‍य जिसने पास किया बिल

पश्चिमी बंगाल विधानसभा देश की पहली विधानसभा है, जिसने यह बिल पास किया है। देश के सभी राज्यों में विश्वविद्यालयों के चांसलर का पद गवर्नर को ही दिया गया है। 1947 से भी पहले से चली आ रही इस परंपरा को भारत में सभी राज्यों ने स्वीकार किया है। व्यवहार में यह देखा गया है कि विश्वविद्यालयों के कुलपति अर्थात चांसलर के रूप में गवर्नर जो भी भूमिका अदा करता है या शक्तियों का इस्तेमाल करता है वह राज्य सरकार की सलाह तथा मर्जी के अनुरूप ही करता है।

गवर्नर के साथ खींचतान का नतीजा

पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यह परंपरा रास नहीं आ रही थी। इसलिए उन्होंने यह बिल पास करवा कर स्वयं सभी यूनिवर्सिटी के चांसलर का पद हथियाने की कोशिश की है। लेकिन यह बिल यदि पास हो जाता है तो इससे शिक्षा जगत को लाभ कम और हानि अधिक होगी। इतना ही नहीं इससे एक गलत परंपरा स्थापित होगी। देखा देखी सभी विरोधी दलों द्वारा शासित राज्य इस प्रकार के कानून पास करने लगेंगे, जिससे विश्वविद्यालयों की स्वयतत्ता तथा स्वतंत्रता पर बहुत बुरा असर पड़ेगा।

गवर्नर साइन करेंगे तभी बनेगा कानून

अनुमान है कि यह बिल कानून नहीं बनेगा क्योंकि गवर्नर के हस्ताक्षर होने के पश्चात ही बिल कानून बनता है। वर्तमान गवर्नर इस पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। फिर हताश होकर ममता बनर्जी की सरकार अध्यादेश जारी करेगी लेकिन उस पर भी गवर्नर के हस्ताक्षर करवाने आवश्यक होते हैं।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री में द्वंद्व

पश्चिमी बंगाल की विधानसभा द्वारा पास किया गया यह बिल भारत में प्रचलित सहयोगी संघवाद की परंपरा के भी विरुद्ध है। पश्चिमी बंगाल में गवर्नर और मुख्यमंत्री के बीच में चल रहा शीत युद्ध व तनाव भारत की सफल संघात्मक व्यवस्था में एक काले धब्बे के समान है। प्रजातांत्रिक संघवाद में संघात्मक व्यवस्था में इस बात की संभावना सदा रहती है कि केंद्र में किसी और दल की सरकार हो और राज्यों में अन्य दलों या विरोधी दलों की सरकार हो।

यदि राज्यों में अन्य दलों या विरोधी दलों की सरकारें हैं तो उन्हें राज्यपाल के संवैधानिक पद का सदैव सम्मान करना चाहिए। यदि मुख्यमंत्री और राज्यपाल या दूसरी तरफ केंद्र तथा राज्य सरकारें आपस में लड़ती रहेंगी या एक दूसरे के प्रति वैमनस्य का रुख रखेंगी तो संघीय लोकतंत्र विफल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : अग्निवीर बनने के लिए क्या हैं निर्धारित योग्‍यताएं, आयुसीमा

बिल पास होने का कारण

यदि एक तरफ राज्य सरकारों को चाहे वे किसी भी दल की हों को राज्यपाल के पद का सम्मान करना चाहिए। दूसरी तरफ राज्यपाल को भी अपने पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। राज्य की राजनीति में नोकझोंक नहीं करनी चाहिए। राज्य सरकार के कार्यों में व्यर्थ के अड़ंगे नहीं डालने चाहिए।

राज्यपाल को राज्य के मामलों में अत्याधिक सक्रिय प्रो-एक्टिव नहीं होना चाहिए और अपनी सीमाओं में ही रहना चाहिए। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि पश्चिमी बंगाल के वर्तमान राज्यपाल जगदीप धनखड़ केंद्र में अपने आकाओं को खुश करने के लिए ममता दीदी के साथ नोकझोंक करते रहते हैं। उनका यह आपसी द्वंद्व ही इस बिल को पास करवाने की मुख्य वजह है।

क्‍या होंगे इस बिल के दुष्परिणाम

यदि यह बिल कानून बन जाता है तो इसके बहुत दुष्परिणाम होंगे और जिन जिन राज्यों में गैर-बीजेपी सरकारें हैं वे इस तरह के कानून पास करके मुख्यमंत्री की शक्तियों को बढ़ाने का प्रयास करेंगे। राज्यपाल जो पहले ही शक्तिविहीन, नाम मात्र का संवैधानिक पद है उसकी शक्तियां और भी कम हो जाएंगी।

बिल की आलोचना

  • इस बिल के विरोध निम्नलिखित तर्क दिए जा सकते हैं:
  • यह भारत में प्रचलित सहयोगी संघात्मक व्यवस्था की धारणा के विरुद्ध है।
  • इससे उच्च शिक्षण संस्थाओं तथा विश्वविद्यालयों की स्वतंत्रता तथा स्वयतत्ता समाप्त हो जाएगी।
  • इससे राज्य सरकारों और विशेष तौर पर मुख्यमंत्रियों के हाथों में शक्तियों का केंद्रीकरण हो जाएगा।
  • गैर-बीजेपी शासित राज्यों को भी इस प्रकार के गलत कानूनों को पास करने की प्रेरणा मिलेगी।
  • राज्यपाल जिनके पास पहले ही नाममात्र की शक्तियां हैं उनकी शक्तियां और भी कम हो जाएंगी।
  • यह बिल नियंत्रण तथा संतुलन के प्रचलित लोकतांत्रिक सिद्धांत के भी विरुद्ध है इसलिए इसका विरोध किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें : क्‍या है अग्निपथ स्‍कीम, अग्निवीरों को इतना मिलेगा वेतन, जानिए कैसे करें अप्‍लाई

ये भी पढ़ें : 5G स्पेक्ट्रम को मंजूरी, जानिए कब मिलेगी आपको सुविधा

ये भी पढ़ें : IPL Media Rights Auction LIVE 43 हजार करोड़ में बिके इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स

हमारे साथ जुड़ें :  TwitterFacebook | YouTube

Amit Gupta

Managing Editor @aajsamaaj , @ITVNetworkin | Author of 6 Books, Play and Novel| Workalcholic | Hate Hypocrisy | RTs aren't Endorsements

Recent Posts

Gaya News: मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हाथापाई! 13 लोग गंभीर रूप से घायल, जानें मामला

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Gaya News: गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में मूर्ति…

2 mins ago

Delhi Jahangirpuri Mandir: जहांगीरपुरी में मंदिर परिसर में पथराव, बच्चों के विवाद ने भड़काया तनाव

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jahangirpuri Mandir: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में मंदिर परिसर में हुई…

3 mins ago

Shanti Dhariwal: शांति धारीवाल की बढ़ी मुसीबत, इस मामले में अभी नहीं मिलेगी राहत

India News RJ (इंडिया न्यूज़), Shanti Dhariwal:  एकल पट्टा मामले में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल…

4 mins ago

कौन था Kamala Harris का 30 साल बड़ा बॉयफ्रेंड? जिससे नहीं हो सकी शादी…2 बच्चों के बाप को बनाया पति, अब ऐसी है लाइफ

कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर 1964 को कैलिफोर्निया में हुआ था। उनकी मां का…

6 mins ago