ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Western Railway News: पश्चिम रेलवे के पावरलिफ्टरों ने सीनियर नेशनल इक्विप्ड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2023 में लहराया परचम

Western Railway News: पश्चिम रेलवे के पावरलिफ्टरों ने सीनियर नेशनल इक्विप्ड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2023 में लहराया परचम

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : August 22, 2023, 3:45 pm IST
ADVERTISEMENT
Western Railway News: पश्चिम रेलवे के पावरलिफ्टरों ने सीनियर नेशनल इक्विप्ड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2023 में लहराया परचम

Western Railway News: पश्चिम रेलवे के पावरलिफ्टरों ने सीनियर नेशनल इक्विप्ड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2023 में लहराया परचम

India News (इंडिया न्यूज़), Abhishek Sharma, Western Railway News: पश्चिम रेलवे के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने नई उपलब्धियां हासिल कर एक बार फिर संगठन का नाम रोशन किया है। कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप में भारतीय रेल का प्रतिनिधित्‍व कर पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। पश्चिम रेलवे के पावरलिफ्टरों ने हाल ही में काशीपुर में आयोजित 49वीं पुरुष और 41वीं महिला सीनियर इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में कई पदक जीते।

24वीं बार भी यह जीत का सिलसिला बरकरार है

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार लगातार 24वीं बार जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए चैम्पियनशिप जीतना भारतीय रेल के लिए एक गर्व का क्षण है। पुरुष टीम ने 6 स्वर्ण पदक और 1 कांस्य पदक जीता जबकि महिला टीम ने 3 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक जीते। वास्तव में यह बहुत गर्व की बात है कि पश्चिम रेलवे के दो पावरलिफ्टर भारतीय रेल की विजेता टीम का हिस्सा थे। पश्चिम रेलवे के पावरलिफ्टर पी. सुरेश और समृद्धि देवलेकर ने भारतीय रेल का प्रतिनिधित्व किया, जबकि अभिरामी और शर्मिला डे ने पश्चिम बंगाल राज्य का, गोविंदराज के. ने अंडमान एवं निकोबार का तथा अपूर्व दुबे ने मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व किया।

इन खिलाड़ियों ने जीते पदक

ठाकुर ने आगे बताया कि पी. सुरेश ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उनके पास 2006 से 2023 तक पहला स्थान हासिल करने का शानदार रिकॉर्ड है, सिवाय दो मौकों को छोड़कर जहां उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया। पश्चिम रेलवे की महिला पॉवरलिफ्टर भी पीछे नहीं रहीं और उन्होंने कई पुरस्कार जीते। समृद्धि देवलेकर ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। प्रतिस्‍पर्धा के दौरान उन्होंने 197 किलोग्राम भार उठाकर डेडलिफ्ट इवेंट में एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए, पश्चिम रेलवे के पावरलिफ्टर अभिरामी ने 84 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, शर्मिला डे ने +84 किलोग्राम वर्ग में रजत, अपूर्व दुबे ने +120 किलोग्राम वर्ग में रजत और गोविंदराज के. ने 83 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।

यह भी पढ़े-

Tags:

Abhishek Sharmabikaner newsRajasthan Newssports news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT