ADVERTISEMENT
होम / Live Update / सेल्फ प्रेग्नेसी पर क्या बोली कनिष्का सोनी, बताया कैसा चाहिए बेबी

सेल्फ प्रेग्नेसी पर क्या बोली कनिष्का सोनी, बताया कैसा चाहिए बेबी

BY: Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : November 10, 2022, 9:41 am IST
ADVERTISEMENT
सेल्फ प्रेग्नेसी पर क्या बोली कनिष्का सोनी, बताया कैसा चाहिए बेबी

What did Kanishka Soni say on self-pregnancy.

(इंडिया न्यूज़, What did Kanishka Soni say on self-pregnancy): टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने जब से सोशल मीडिया पर सेल्फ मैरिज की बात कही है, तब से वो सुर्खियों में हैं। वहीं पिछले दिनों कनिष्का सेल्फ प्रेगनेंसी को लेकर दोबारा चर्चा में आ गईं।

दरअसल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कनिष्का ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे देख लोगों ने उन्हें प्रेगनेंट मान लिया था। यहां तक की मीडिया में भी उनकी इस सेल्फ प्रेगनेंसी की चर्चा होने लगी। हालांकि, मीडिया से बातचीत कर कनिष्का इसकी असलियत बताती हैं।

सेल्फ प्रेगनेंसी का सच

आपको बता दें, अमेरिका में रह रहीं कनिष्का बताती हैं, जब सुबह चार बजे के करीब मेरी नींद टूटी, तो उस वक्त इंस्टाग्राम पर लगातार मेसेज आ रहे थे। जिसे देखकर मैं खुद शॉक्ड हो गई। जो मुझे लगा कि मेरी कोई तस्वीर लोगों को पसंद आई होगी। शायद इसलिए रिएक्शन आ रहे हैं। जब मैंने अपने बारे में सेल्फ प्रेगनेंसी की अफवाह पढ़ी, तो सरप्राइज हो गई। पता नहीं किसने इस तरह की बातें फैलाई है। यह बात वायरल भी हो गई, हालांकि, मुझे बड़ी हंसी आई और मैंने कुछ स्टोरीज भी शेयर की हैं। यह बिलकुल भी सच नहीं है।

कैसा था फैमिली का रिएक्शन?

परिवार के रिएक्शन पर कनिष्का कहती हैं, पहले तो कुछ मिनटों तक मेरी मां हंसती रही। वो कह रही थी कि आजकल की टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस है और मैं सेल्फ प्रेगनेंट हो सकती हूं। सबसे मजेदार बात यह है कि मेरे बाकी परिवार वाले भी इस खबर पर हंस रहे थे। उन्होंने यहां तक कह डाला कि उन्हें कोई आपत्ती नहीं होगी, अगर मैं सेल्फ प्रेगनेंसी जैसा कदम उठा भी लेती हूं।

कनिष्का आगे कहती हैं, मेरी हमेशा से ख्वाहिश रही है कि मेरे बच्चे की ग्रीन या ब्लू आंखे हो। अगर मुझे ब्लू आंखों वाला फॉरेनर बच्चा भी चाहिए, तो मुझे परिवार की तरफ से सिग्नल मिल चुका है। भारत में तो मैं अपने सांवले रंग के लिए कितना कुछ सुना है। अगर मैं किसी फिरंग बच्चे की ख्वाहिश रखूं, तो भी इसमें कोई बुराई नहीं है।

दरअसल, उन्होंने बताया मुझसे दो लड़कों ने ब्रेकअप मेरे रंग के आधार पर ही किया था। उन्होंने यही कहा कि तुम्हारे साथ जोड़ी अच्छी नहीं दिखती है। लड़कों के लिए यह हमेशा से रहा है कि वाइफ तो उन्हें दूध जैसी रंगत वाली चाहिए। यह आइडिया सही है कि मैं टेक्नोलॉजी के जरिए सेल्फ प्रेगनेंट हो जाऊं और जैसे बच्चे की ख्वाहिश है, वो पूरी कर पाऊं। मैं सेरोगेसी के जरिए, तो नहीं बच्चा चाहूंगी। मैं खुद इतनी फिट हूं कि बच्चा पैदा कर सकती हूं। हां, जब फ्यूचर में थोड़ी और फाइनैंसियल स्टेबल हो जाऊं, तो इस प्लान को जरूर कंसीडर करने वाली हूं.

 

Tags:

TV ACTRESS

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT