ADVERTISEMENT
होम / Live Update / WhatsApp के इंडिया हेड Abhijit Bose ने अपने पद से दिया इस्तीफा, Meta के सार्वजनिक नीति निदेशक ने भी छोड़ी कंपनी

WhatsApp के इंडिया हेड Abhijit Bose ने अपने पद से दिया इस्तीफा, Meta के सार्वजनिक नीति निदेशक ने भी छोड़ी कंपनी

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 15, 2022, 6:52 pm IST
ADVERTISEMENT
WhatsApp के इंडिया हेड Abhijit Bose ने अपने पद से दिया इस्तीफा, Meta के सार्वजनिक नीति निदेशक ने भी छोड़ी कंपनी

WhatsApp India Head Resign.

WhatsApp India Head Resign: व्हाट्सएप के इंडिया हेड अभिजीत बोस (Abhijit Bose) ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि मेटा इंडिया के सार्वजनिक नीति निदेशक राजीव अग्रवाल ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया है। अचानक दोनों इस्तीफों के बाद कंपनी ने भारत में व्हाट्सएप पब्लिक पॉलिसी के निदेशक शिवनाथ ठुकराल को भारत में मेटा के सभी प्लेटफॉर्म के लिए पब्लिक पॉलिसी निदेशक बनाया गया है। बता दें कि मेटा फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी है।

आपको बता दें कि इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में ही भारत में मेटा प्रमुख अजीत मोहन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वो मेटा के प्रतिद्वंद्वी स्नैपचैट में शामिल हुए हैं।

व्हाट्सएप ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। मेटा ने एक बयान में कहा कि व्हाट्सएप के भारत प्रमुख अभिजीत बोस ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, राजीव अग्रवाल ने बेहतर मौके की तलाश में मेटा में अपनी भूमिका से हटने का फैसला किया है। दोनों को भविष्य के प्रयासों के लिए कंपनी शुभकामनाएं देती है।

व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने अभिजीत बोस को भारत में व्हाट्सएप के पहले प्रमुख के रूप में उनके “बेहतरीन योगदान” के लिए धन्यवाद दिया है।

बता दें कि मेटा ने अपनी कंपनी में छंटनी की घोषणा के एक हफ्ते के अंदर ही दुनियाभर में लगभग 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। यह कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी छंटनी थी। इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में ही भारत में मेटा प्रमुख अजीत मोहन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह मेटा के प्रतिद्वंद्वी स्नैपचैट में शामिल हुए हैं।

Tags:

facebookInstagrammetaSocial MediaSocial Network Hindi NewsSocial Network News in HindiTech News In HindiTechnology News in HindiTwitterWhatsapp

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT