- मंडियों में खरीद प्रबंधों का जायजा लेने के लिए एमडी को मंडियों का दौरा करने के निर्देश
- 72 घंटों के भीतर मंडियों से गेंहू को उठाने के काम को किया जा रहा है पूरा
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Wheat Arrived In The Market : पंजाब में गेहूं की आवक कुछ जिलों में तेजी दिखाने लगी है। इसका खुलासा करते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारुचक ने कहा कि हर मंडी में जहां कोई भी किसान अपनी उपज लेकर आया है, वहां समय से खरीद शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य भर में बरदाना, मंडी श्रम और परिवहन की सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त हैं। राज्य भर में 5.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं पहले ही आ चुका है और 4.3 लाख मीट्रिक टन खरीदा गया है। रविवार को मंडियों में 2.6 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई और सोमवार शाम तक राज्य भर में केवल 1.2 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद होनी बाकी रहती है। उन्होंने कहा, यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि कई मंडियों में गेहूं के आगमन की तारीख पर ही उसकी सफाई बाद खरीदा की जा रही है।
मंडियो में गेंहू को तेजी से उठाया जा रहा Wheat Arrived In The Market
उन्होंने कहा कि सरकार ने खरीद के 72 घंटे के भीतर गेहूं उठाने का मानदंड तय किया है। जबकि राज्य एजेंसियों ने 7 अप्रैल तक यानी 72 घंटे पहले 26 हजार 872 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की थी और मंडियों से 69 हजार 449 मीट्रिक टन गेहूं उठाया जा चुका है। यह स्पष्ट रूप से जाहिर करता है कि राज्य सरकार द्वारा जरूरी किया गए मापदंड से अधिक तेजी से,गेहूं उठाया जा रहा है।
किसानों के भुगतान के लिए 133 करोड़ की मंजूरी Wheat Arrived In The Market
उन्होंने एमएसपी भुगतान के बारे में कहा कि 9 करोड़ रुपये से अधिक राशि पहले ही सीधे किसानों के खातों में जारी की जा चुकी हैं और इस के अतिरिक्त 133 करोड़ रुपए के भुगतान को मंजूरी दी गई है। सोमवार को बैंक खुलने के बाद इसे जारी कर दिया जाएग।
एमडी सोमवार से करेंगे मंडियों का दौरा
मंत्री ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से खरीद गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं और खरीद एजेंसियों के सभी प्रबंध निदेशकों को सोमवार से मंडियों का दौरा शुरू करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने किसान के पसीने और मेहनत से उत्पादित एक-एक अनाज खरीदने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। Wheat Arrived In The Market
Read More : Shri 1008 Adinath Digambar Jain Temple : पंच कल्याणक के अंतिम दिन मनाया मोक्षकल्याणक
Read Also : Yogi Government Will Set Up Industry : योगी सरकार लाएगी नई औद्योगिक नीति, तेजी से लगेंगे उद्योग