India News ( इंडिया न्यूज़ ), Which Oil Is Better For Hair Almond Or Olive Oil : स्वस्थ बाल पाने के लिए लौग हर तरह के महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का उपयोग करते है। महगें प्रोडक्ट्स बालों को स्वस्थ रखने के बड़े-बड़े वादे तो करते हैं, लेकिन वास्तव में इन प्रोडक्ट्स से खास कुछ होता नहीं है। दुसरी तरफ कई केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स आपके बालों को फायदे देने के बजाए नुकसान ही पहुंचाते हैं।
आजकल हेयर फॉल,बालों की लंबाई ना बढ़ना और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से हर कोई परेशान नजर आता है। इसलिए हमारी दादी-नानी ने बालों को स्वस्थ रखने के लिए तेल लगाने की सलाह हमेशा से देती आई है। सप्ताह में सिर्फ 2-3 बार तेल लगाना बालों को स्वस्थ रखने और सभी समस्याएं को दूर करने के लिए सबसे नेचुरल और प्रभावी तरीको में से एक है। इससे आप महसुस करोगे की आपके बाल धीरे-धीरे प्राकृतिक रूप से लंबे, घने, और मजबूत हो रहे है।
अक्सर आपने ये भी देखा होगा की लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि बालों को स्वस्थ रखने के लिए किस तेल का प्रयोग किया जाए। कुछ लोग नारियल तेल को अच्छा समझते हैं, तो कुछ सरसों के तेल को। वहीं बादाम और जैतून के तेल को भी बालों के लिए काफी फायदेमंद समझा जाता है। लेकिन फिर भी लोगों के मन में यह सवाल बार-बार आते है कि बादाम और जैतून के तेल में ज्यादा फायेंदा किस तैल से पहुचता है?
सही मायेनें में कहा जाए तो बालों के लिए दोनों ही तेल काफी फायदेमंद होते है। हालांकि, कुछ लोगों को हर तैल उनके बालों में सूट नहीं करता। दूसरी तरफ बात अगर पोषण की जाए तो दोनों ही तैल में भरपुर पोषण पाए जाते है।साथ ही, इसमें मौजूद औषधीय गुण भी लगभग समान ही हैं।
दौनों ही तैल में विटामिन ई और हेल्दी फैट्स भरपूर मात्रा में होते है। जो आपके बालों की नमी को बरकरार रखने में मदद करती है। साथ ही इन तैलों से आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ती है जिससे आपके बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान होती है। दौनों ही तेल लगाने से आपके बाल धीरे-धीरे मोटे-घने और शाइनी बनते जाते है।
Also Read:
Israel Hamas War: नेतन्याहू की हिजहबुल्ला को धमकी, कहा- उत्तरी गाजा जैसा हाल करेंगे
Social Media Use for Children: अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल…
India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…
Benefits of Mixture of Fenugreek Seeds Ajwain & Black Cumin: सर्दियों का भक्षक है इन…