इंडिया न्यूज, मुंबई:
Yami Gautam: बॉलीवुड की ग्लैमरस हीरोइन यामी गौतम (Yami Gautam) शादी के बाद से ही अपने फैशन सेंस को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं। आए दिन वह अपनी खूबसूरत व ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस को लुभाती हैं। एक बार फिर उनकी एक तस्वीर लोगों का ध्यान खींच रही है। यामी गौतम इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव चल रही हैं। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डालने से आपको पता चलेगा कि अदाकारा के उपर लाल रंग का खुमार छाया हुआ है। एक इंटरव्यू में यामी ने बताया था कि उन्हें रेड कलर काफी पसंद है।
हाल ही में वह इस कलर की एक सेक्सी रफल ड्रेस में अपने हुस्न के जलवे बिखेरती दिखीं थीं। अब उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सुर्ख लाल रंग के लहंगे में किसी नई नवेली दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं। यामी का यह लहंगा सिल्क फैब्रिक (Red Silk Lehenga) का है, जिसपर जरदोजी की कढाई की हुई है। इसे उन्होंने ‘आरी’ की कढ़ाई से बने सिल्क ब्लाउज और मैचिंग कलर के ओर्गैन्जा डुपट्टे के साथ टीमअप किया है।
यही नहीं यामी सिर से पैर तक लाल रंग में रंगी नजर आ रही हैं। उन्होंने पैरों में आलता, माथे पर सिंदूर और रेड कलर की लिपस्टिक लगा रखी है। अपने लुक को उन्होंने हाईलाइटेड चीक्स, आंखों पर मस्कारा, और मेटलिक ब्राउन आईशैडो से पूरा किया है। तस्वीर में आप देख सकते हैं वह कुर्सी पर बैठकर कैमरे में पोज देती दिख रही हैं। यामी इस लहंगे में जितनी खूबसूरत लग रही हैं, उतनी ही महंगी इस लहंगे की कीमत भी है।
उनका यह एथनिक आउटफिट ‘रॉ मैंगो’ ब्रांड का है, जिसे मनीषा मेलवानी ने स्टाइल किया है। इस डिजाइनर की आॅफिशियल वेबसाइट पर लहंगे की कीमत 1,31,800 रुपए दी हुई है। हालांकि यामी के फैंस को उनका यह लुक बेहद पसंद आ रहा है। फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यही वजह है कि तस्वीर पर अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
Read More: Happy Birthday Aditya Roy Kapur एक्टर बनने से पहले वीजे थे आदित्य
Read More: ‘कुंडली भाग्य’ की एक्ट्रेस Shraddha Arya आज लेगी सात फेरे
Read More: Bigg Boss 15 Update शो का फिनाले इस तारीख को होगा
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…