इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Yami Gautam Starrer Web Series A Thursday: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) अपने अभिनय के साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। बता दें कि अदाकारा इन दिनों अपनी फिल्म अ थर्सडे को लेकर चर्चा में हैं। वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार अब सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म अ थर्सडे (A Thursday) सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज हो रही है। फिल्म का टीजर बुधवार को रिलीज कर दिया गया।

टीजर में एक राइम बोलते हुए यामी के किरदार की झलक दिखायी गयी है। अ थर्सडे का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया है, जबकि इसके निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं। फिल्म का ट्रेलर कल यानी 10 फरवरी को आने वाला है, जिसके साथ रिलीज डेट का भी खुलासा होगा। वहीं टीजर में एक किंडरगार्टन स्कूल की झलक दिखाई गई है, जिसमें ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार गाते हुए बच्चों की आवाज सुनायी देती है।

फिर यामी इसी राइम को दोहराते हुए एंट्री लेती हैं और गोली चलने की आवाज आती है। इससे पहले यामी के चेहरे के भाव रहस्मयी हो जाते हैं। फिल्म की कहानी को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है, मगर माना जा रहा है कि यह अ वेडनेसडे की तर्ज पर फास्ट-पेस्ड थ्रिलर है और संभवत: यानी और बच्चों के इर्द-गिर्द घूमता एक हॉस्टेज ड्रामा है। फिल्म में यामी के साथ डिम्पल कपाड़िया, नेहा धूपिया, अतुल कुलकर्णी, माया सराओ और करणवीर शर्मा अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।

 

Read More: Rahul Roy Birthday पहली फिल्म आशिकी से बन गए थे सुपरहीरो

Read More: Salman Khan Shared Special Moment Photo मां की गोद में आराम करते दिखे भाईजान

Read More: Amrita Singh Birthday फिल्म ‘बेताब’ से पर्दे पर छा गई थीं अमृता सिंह

Connect With Us : Twitter Facebook