ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Yoga Tips: इन योगासनों का रोज करें अभ्यास, चुटकियों में मिलेगी घुटनों के दर्द से राहत

Yoga Tips: इन योगासनों का रोज करें अभ्यास, चुटकियों में मिलेगी घुटनों के दर्द से राहत

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : November 4, 2022, 1:32 pm IST
ADVERTISEMENT
Yoga Tips: इन योगासनों का रोज करें अभ्यास, चुटकियों में मिलेगी घुटनों के दर्द से राहत

Yoga Tips: आज के समय में घुटनें और कमर का दर्द आम हो गया है। यह किसी भी उम्र के लोगों को जकड़ लेता है। अक्सर यह समस्या सर्दियों के वक्त में बढ़ जाती है। इसका एक कारण शारीरिक तौर पर सक्रिय न होना है। इसके अलावा अधिक तैलीय खाद्य पदार्थों का सेवन भी सर्दी में दर्द की शिकायत को बढ़ा देता है। दर्द से राहत पाने के लिए मांसपेशियों में मजबूती लानी चाहिए। इसके लिए योगासन का अभ्यास असरदार है।

त्रिकोणासन

इस योगासन को करने में मांसपेशियों का दर्द कम होता है। त्रिकोणासन करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं, फिर पैरों के बीच करीब दो फीट की दूरी रखें और लंबी गहरी सांस लेते हुए शरीर को दाईं ओर झुकाएं, और बाएं हाथ को ऊपर की ओर ले जाएं। अपनी नजरें भी बाएं हाथ की उंगलियों पर टिकाएं। कुछ देर इस मुद्रा में रहे और फिर सामान्य अवस्था में आ जाएं। अब दूसरी ओर से ये प्रक्रिया अपनाएं।

पर्श्वोत्तनासन

इस योग को पिरामिड पोज कहा जाता है। पर्श्वोत्तनासन का अभ्यास करने के लिए दाहिने पैर को आगे बढ़ाकर 45 डिग्री एंगल बना ले। अब आगे की ओर झुकते हुए हाथो को नीचे जमीन पर सटा लें। घुटनों को मोड़े नहीं। इस अवस्था में कुछ देर रहने के बाद सामान्य अवस्था में आ जाएं।

मलासन

मलासन का अभ्यास करने के लिए सीधे खड़े होकर दोनों पैरों के बीच थोड़ी दूरी रखें। अब हाथों को प्रार्थना की मुद्रा में ले आएं और धीरे से नीचे बैठें। सांस छोड़ते हुए आगे की ओर झुकें। दोनों कोहनियों को जांघों के बीच 90 डिग्री के एंगल में ले जाएं और सामान्य तरीके से सांस लें। फिर सामान्य अवस्था में सीधे खड़े हो जाएं।

Also Read: नहीं थम रही राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा की तू-तू मैं-मैं, ‘हर साल नया पति रखती हैं राखी’

 

Tags:

Health TipsKnee Painyoga tips

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT