होम / 75 रुपए के बाद अब 100 रुपए में देख सकते है ‘ब्रह्मास्त्र’, इन 4 दिनों के लिए स्पेशल ऑफर का हुआ एलान

75 रुपए के बाद अब 100 रुपए में देख सकते है ‘ब्रह्मास्त्र’, इन 4 दिनों के लिए स्पेशल ऑफर का हुआ एलान

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : September 25, 2022, 4:43 pm IST
ADVERTISEMENT
75 रुपए के बाद अब 100 रुपए में देख सकते है ‘ब्रह्मास्त्र’, इन 4 दिनों के लिए स्पेशल ऑफर का हुआ एलान

Brahmastra ticket prices are slashed:- बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को रिलीज हुए 3 हफ्ते पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म ने बीते तीन हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। इस बीच 23 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर भी टिकटें सस्तें हो जाने के चलते अयान मुखर्जी ने कमाई में जबरदस्त उछाल देखा। इसके साथ और भी फिल्मों को फायदा पहुंचा है। अब इस बात से खुश होकर मेकर्स ने एक बड़ा फैसला उठाया है। बता दें, मेकर्स ने नवरात्रि स्पेशल ऑफर का एलान किया है, जिसके तहत फिल्म का टिकट 100 रुपए का मिलेगा।

अयान मुखर्जी ने किया स्पेशल ऑफर का एलान

आपको बता दें, मेकर्स ने इस स्पेशल ऑफर के बारे में बताते हुए अयान मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, “नेशनल सिनेमा डे ने हमें सही टिकट मूल्य के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक बड़े पर्दे पर ‘ब्रह्मास्त्र’ का आनंद ले सकें। अब हम कुछ ऐसा लेकर आएं हैं, जिसके बारे में हम अविश्वसनीय रूप से इमोशनल हो गए हैं।”

अयान ने कही ये बात

अयान मुखर्जी ने इसके आगे लिखा, “हमेशा नई चीजें सीखने और कोशिश करने की सोच के साथ हम उम्मीद करते हैं कि ये स्पेशल ऑफर दिलचस्प सकारात्मक सीख लेकर आएगी। क्योंकि हम कल यानी सोमवार से नवरात्रि समारोह की शुरुआत कर रहे हैं।”

इन 4 दिन देख सकेंगे 100 रुपए में ‘ब्रह्मास्त्र’

वहीं, अयान मुखर्जी ने इस स्पेशल ऑफर का एलान करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो बताते नज़र आ रहें हैं कि सोमवार से शुरू होने वाले नवरात्रियों का जश्न मनाने के लिए कल यानी सोमवार 26 सितंबर से गुरूवार 29 सितंबर तक फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का टिकट 100 रुपए तय किया गया है।

‘ब्रह्मास्त्र’ के हुआ काफी फायदा

आपको बता दें, राष्ट्रीय सिनेमा दिवस यानी 23 सितंबर को एक दिन के लिए टिकटों का मूल्य महज 75 रुपए तय किया गया था। जिसका फायदा ब्रह्मास्त्र को खूब मिला और 23 सितंबर को फिल्म ने 9 से 11 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम हासिल कर चुकी है। आने वाले वीकेंड पर भी इस फिल्म के लिए काफी क्रूशियल साबित होगा।

 

ये भी पढ़े:- पिंक ड्रेस पहने बेबी शॉवर पार्टी में पहुंची Bipasha Basu, करण सिंह ग्रोवर संग काटा चॉकलेट केक

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT